तमिलनाडु : हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी की कार पर पेट्रोल बम से हमला

By भाषा | Updated: November 5, 2021 18:46 IST2021-11-05T18:46:29+5:302021-11-05T18:46:29+5:30

Tamil Nadu: Petrol bomb attacked the car of an official of Hindutva organization | तमिलनाडु : हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी की कार पर पेट्रोल बम से हमला

तमिलनाडु : हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी की कार पर पेट्रोल बम से हमला

कोयंबटूर, पांच नवंबर तमिलनाडु के कोयंबटूर में हिंदू महासभा के पदाधिकारी की कार पर पेट्रोल बम से हमला किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस हमले में शामिल दो लोगों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि संगठन की युवा इकाई के सचिव सुभाष अपने घर पर थे तभी बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे उन्होंने कार पर कुछ गिरने की आवाज सुनी, जब वह बाहर आए तो देखा कि घर के सामने खड़ी उनकी कार जल रही है। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।

पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों की मदद से आग को बुझाया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की तस्वीर को खंगाल रही है जिसमें हेलमेट पहने दो लोग पेट्रोल बम वाहन पर फेंकते नजर आ रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में भाजपा के क्षेत्र सचिव जगदीश जब बृहस्पतिवार की रात को अपने घर लौटे तो उन्होंने एयर गन की गोली से घर की एक खिड़की को क्षतिग्रस्त पाया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मकान के परिसर में गोली के 10 खोखे मिले। पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu: Petrol bomb attacked the car of an official of Hindutva organization

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे