कोयंबटूर, तीन दिसंबर तमिलनाडु के निगम प्रशासन मंत्री एस पी वेलुमणि ने रविवार को कहा कि अन्नाद्रमुक सरकार द्वारा उठाए जा रहे किसान हितैषी कदमों के चलते राज्य दूसरी हरित क्रांति की ओर बढ़ रहा है।
मंत्री ने कहा कि सरकार ने 2020-21 बजट में कृषि के लिये 11,894 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। इसके अलावा कृषि क्षेत्र में वृद्धि, नई प्रौद्योगिकियों की शुरूआत और बीजों तथा उर्वरकों की समयबद्ध आपूर्ति समेत कई कदम उठाए हैं।
वेलुमणि ने यहां नोय्याल के विस्तार तथा जीर्णोद्धार की समीक्षा के लिये आयोजित बैठक में ये बातें कहीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।