तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसा: हवलदार सतपाल राय का पार्थिव शरीर पश्चिम बंगाल लाया गया

By भाषा | Updated: December 12, 2021 19:17 IST2021-12-12T19:17:40+5:302021-12-12T19:17:40+5:30

Tamil Nadu helicopter accident: Havildar Satpal Rai's body brought to West Bengal | तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसा: हवलदार सतपाल राय का पार्थिव शरीर पश्चिम बंगाल लाया गया

तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसा: हवलदार सतपाल राय का पार्थिव शरीर पश्चिम बंगाल लाया गया

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 12 दिसंबर तमिलनाडु में बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए थलसेना के हवलदार सतपाल राय की पार्थिव देह को यहां रविवार को बागडोगरा हवाई अड्डे लाया गया।

तमिलनाडु के कुन्न्नूर में हुए हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और हवलदार राय समेत 13 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई थी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं सांसद राजू बिष्ट, पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री गौतम देब और राज्य के सरकारी अधिकारियों ने हवलदार राय को श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजे सेना के ट्रक के जरिए दार्जिलिंग शहर के पास तकदह स्थित उनके पैतृक गांव ले जाया गया।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि जनरल रावत की सुरक्षा में तैनात राय का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा। राय 2001 में थलसेना में शामिल हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu helicopter accident: Havildar Satpal Rai's body brought to West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे