तमिलनाडु के राज्यपाल एवं विभिन्न दलों के नेताओं ने लोगों को दीपावली की बधाई दी

By भाषा | Updated: November 3, 2021 18:50 IST2021-11-03T18:50:50+5:302021-11-03T18:50:50+5:30

Tamil Nadu Governor and leaders of various parties greet people on Diwali | तमिलनाडु के राज्यपाल एवं विभिन्न दलों के नेताओं ने लोगों को दीपावली की बधाई दी

तमिलनाडु के राज्यपाल एवं विभिन्न दलों के नेताओं ने लोगों को दीपावली की बधाई दी

चेन्नई, तीन नवंबर तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने दीपावली की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी है।

अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा, ‘‘मैं खुशहाल एवं हरित दीपावली पर तमिलनाडु के अपने भाई-बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।’’

राजभवन से जारी एक बयान में उन्होंने कहा, ‘‘ प्रकाश पर्व दीपवाली सभी बुराइयों पर विजय पाने की अच्छाई की चिरंतन शक्ति का त्योहार है । यह हमें बताता है कि सत्य एवं सदाचार की ही अंत में विजय होती है। ’’

उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमारे देश के लोगों के बीच एकता, सद्भाव एवं भाईचारा की भावना मजबूत करता है तथा हमें मानवता की सेवा के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।

अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेताओं-पन्नीरसेल्वम एवं के पलानीस्वामी ने पार्टी की ओर से जारी एक बयान में संयुक्त रूप से इस त्योहार की बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस मौके पर खुशियां एवं उत्साह का वातावरण बने तथा सभी को अच्छा स्वास्थ्य, संपदा एवं समृद्धि प्राप्त हो।’’

अपने बधाई संदेश में अम्मल मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) के नेता टी टी वी दिनाकरण ने कहा, ‘‘ मैं सभी को दीपावली की हार्दिक बधाई देता हूं। इस अच्छ दिन को को चमकाने वाला प्रकाश सफलता का मार्ग प्रशस्त करे।’’

पट्टालि मक्कल काच्चि के नेता अंबुमणि रामदास एवं इंडियन नेशनल लीग के नेताओं ने भी इस मौके पर लोगों को बधाई दी। देश में बृहस्पतिवार को दीपावली मनायी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu Governor and leaders of various parties greet people on Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे