तमिलनाडु सरकार ने अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये प्रकोष्ठ गठित किया

By भाषा | Updated: April 24, 2021 17:22 IST2021-04-24T17:22:29+5:302021-04-24T17:22:29+5:30

Tamil Nadu government set up cell to ensure supply of oxygen to hospitals | तमिलनाडु सरकार ने अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये प्रकोष्ठ गठित किया

तमिलनाडु सरकार ने अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये प्रकोष्ठ गठित किया

चेन्नई, 24 अप्रैल तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को कहा कि अस्पतालों के सामने आने वाली मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति से संबंधित 'किसी समस्या' के समाधान के लिये सप्ताह के सातों दिन, चौबीस घंटे कार्यरत एक कॉल सेंटर बनाया गया है और स्वास्थ्य प्रतिष्ठान मदद के लिये 104 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

सरकार ने कहा कि कोविड-19 मामलों में वृद्धि के चलते अस्पतालों और नर्सिंग होम में चिकित्सीय ऑक्सीजन की मांग बढ़ सकती है और राज्य के ऑक्सीजन उत्पादन उद्योगों को उत्पादन बढ़ाने के 'उपाय तलाशने' का निर्देश दिया गया है।

तमिलनाडु में शुक्रवार तक 10.51 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें से 95,048 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है। राज्य में संक्रमण के 13,776 नए मामले सामने आए हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है जहां कहीं भी ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने की आवश्यकता है, वहां पुलिस की सुरक्षा में 'ग्रीन कॉरिडोर' बनाकर चिकित्सीय ऑक्सीजन की तत्काल ढुलाई की जा रही है।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘’राज्य सरकार ने अस्पतालों और नर्सिंग होम के सामने आने वाली चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिये राज्य औषधि नियंत्रक के तहत 24 घंटे, सातों दिन काम करने वाला कॉल सेंटर बनाया है। चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे तमिलनाडु के अस्पताल और नर्सिंग होम सहायता के लिये तत्काल 104 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu government set up cell to ensure supply of oxygen to hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे