तमिलनाडु सरकार ने कावेरी-गुंडर को जोड़ने वाली परियोजना की आधारशिला रखी

By भाषा | Published: February 21, 2021 03:14 PM2021-02-21T15:14:15+5:302021-02-21T15:14:15+5:30

Tamil Nadu government lays foundation stone for project connecting Kaveri-Gundar | तमिलनाडु सरकार ने कावेरी-गुंडर को जोड़ने वाली परियोजना की आधारशिला रखी

तमिलनाडु सरकार ने कावेरी-गुंडर को जोड़ने वाली परियोजना की आधारशिला रखी

पुडुकोट्टाई (तमिलनाडु), 21 फरवरी तमिलनाडु सरकार ने कावेरी-वैगई-गुंडर नदियों को जोड़ने की 14,000 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजना के पहले चरण की रविवार को आधारशिला रखी।

इस परियोजना का लक्ष्य अतिरिक्त जल को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में अपेक्षाकृत शुष्क इलाकों में पहुंचाना है।

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने इस जिले के कुन्नाथुर में परियोजना के पहले चरण की आधारशिला रखी। पहले चरण में अनुमानित 6,941 करोड़ रुपए की लागत आएगी। वे परियोजना के ‘भूमि पूजन’ में शामिल हुए।

सरकार ने बताया कि 262 किलोमीटर की इस परियोजना का मकसद कावेरी के अतिरिक्त जल को नहर के जरिए गुंडर नदी की ओर मोड़ना है और इस परियोजना के तहत कावेरी, दक्षिण वेल्लार, वैगई और गुंडर नदियों को जोड़ा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu government lays foundation stone for project connecting Kaveri-Gundar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे