तमिलनाडु सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ायी

By भाषा | Updated: February 25, 2021 15:35 IST2021-02-25T15:35:52+5:302021-02-25T15:35:52+5:30

Tamil Nadu government increases retirement age for its employees | तमिलनाडु सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ायी

तमिलनाडु सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ायी

चेन्नई, 25 फरवरी तमिलनाडु सरकार ने बृहस्पतिवार को शिक्षकों और सार्वजनिक उमक्रम के कर्मियों समेत अपने सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर 60 साल करने का फैसला किया।

सरकारी कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति की उम्र में एक साल वृद्धि करने वाले मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने विधानसभा में नियम 110 के तहत इसकी घोषणा की। यह फैसला सरकारी और सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक उपक्रम, स्थानीय निकायों और 31 मई 2021 को सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों के लिए मान्य होगा।

पिछले साल मई में मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 58 साल से बढ़ाकर 59 साल कर दी थी।

यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और सरकार ने मुख्यमंत्री की घोषणा के मद्देनजर एक आदेश जारी किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu government increases retirement age for its employees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे