तमिलनाडु के मछुआरों का आरोप, श्रीलंकाई नौसैनिकों ने पीछा किया और कीमती जालों को ''नुकसान'' पहुंचाया

By भाषा | Updated: July 4, 2021 16:35 IST2021-07-04T16:35:34+5:302021-07-04T16:35:34+5:30

Tamil Nadu fishermen allege, Sri Lankan navy chases and "damaged" precious nets | तमिलनाडु के मछुआरों का आरोप, श्रीलंकाई नौसैनिकों ने पीछा किया और कीमती जालों को ''नुकसान'' पहुंचाया

तमिलनाडु के मछुआरों का आरोप, श्रीलंकाई नौसैनिकों ने पीछा किया और कीमती जालों को ''नुकसान'' पहुंचाया

रामेश्वरम, चार जुलाई तमिलनाडु के रामेश्वरम में मछुआरों ने आरोप लगाया है कि जब वे पाल्क जलडमरूमध्य में मछलियां पकड़ रहे थे तो श्रीलंकाई नौसेनिकों ने लगभग एक-एक लाख रुपये मूल्य के मछली पकड़ने वाले करीब 30 जालों को क्षतिग्रस्त कर दिया और उनकी तरफ हथियार तानते हुए उनका पीछा किया।

मछुआरों के संघ के प्रमुख सेसु राजा ने यहां कहा कि शनिवार रात को मछुआरे जब लगभग 597 नौकाओं में मछली पकड़ने के लिये निकले तो श्रीलंकाई नौसैनिकों बंदूकें तानते हुए उनका पीछा किया और ''लगभग एक-एक लाख रुपये के मूल्य के जाल काट दिये। ''

उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई नौसैनिकों की ओर से भारतीय मछुआरों पर हमले बढ़ रहे हैं और वे मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

राजा ने कहा, ''हम अपनी नौका बेचने की कोशिश करें और यह पेशा छोड़ कुछ और काम करें, लेकिन नौकाओं का कोई खरीददार भी नहीं मिल रहा।''

उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों को मछुआरों, उनकी नौकाओं, जाल और अन्य सामान की सुरक्षा की गारंटी देनी चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu fishermen allege, Sri Lankan navy chases and "damaged" precious nets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे