बेंगलुरु कार हादसे में मरे सात लोगों में तमिलनाडु के द्रमुक विधायक का बेटा भी शामिल

By भाषा | Updated: August 31, 2021 16:37 IST2021-08-31T16:37:42+5:302021-08-31T16:37:42+5:30

Tamil Nadu DMK MLA's son among seven killed in Bengaluru car accident | बेंगलुरु कार हादसे में मरे सात लोगों में तमिलनाडु के द्रमुक विधायक का बेटा भी शामिल

बेंगलुरु कार हादसे में मरे सात लोगों में तमिलनाडु के द्रमुक विधायक का बेटा भी शामिल

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कोरामंगला में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात तेज गति से जा रही एसयूवी कार अहाते की दीवार से टकराकर पलट गई जिससे उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तमिलनाडु विधानसभा में द्रमुक के विधायक का बेटा भी शामिल है। बेंगलुरु पुलिस के पूर्वी डिविजन (यातयात) के उपायुक्त केएम शांताराजू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हादसा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब दो बजे हुआ। इस हादसे में तीन महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई।’’ पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि तमिलनाडु के होसुर से विधायक वाई प्रकाश के इकलौते बेटे वाई करुणा सागर की इस हादसे में मौत हो गई है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने इस हादसे में पार्टी विधायक के बेटे की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना पर आश्चर्य और दुख व्यक्त किया है। चेन्नई में जारी बयान में स्टालिन ने कहा, ‘‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कैसे प्रकाश को सांत्वना दूं, जिन्होंने अपना बेटा खो दिया है।’’ उन्होंने मृतक के परिवार और मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि तेज गति से जा रही कार पलटने से पहले फुटपाथ पर चढ़ी और अहाते की दीवार से टकरा गई। सूत्रों ने बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ा। सूत्रों ने बताया कि एसयूवी चालक कथित तौर पर लापरवाही से वाहन चला था और सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि हादसे से महज कुछ पल पहले ही कार की गति बहुत अधिक थी। उन्होंने बताया कि हाउसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं चालक ने शराब तो नहीं पी थी। हादसे में मरी एक महिला के बारे में बताया जा रहा है कि वह ब्रिटेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu DMK MLA's son among seven killed in Bengaluru car accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे