लोकतंत्र में राज्यपाल के पद का कोई मतलब नहीं- बोले द्रमुक विधायक टी आर बी राजा, गवर्नर को लेकर कही यह बात

By भाषा | Published: December 1, 2022 06:13 PM2022-12-01T18:13:57+5:302022-12-01T18:26:15+5:30

राज्यपाल पर बोलते हुए द्रमुक विधायक टी आर बी राजा ने एक ट्वीट किया है और कहा है, ‘‘राज्यपाल का पद लोकतंत्र में शायद सबसे व्यर्थ चीज है। राजनीतिक दृष्टि से नियुक्त व्यक्ति एक निर्वाचित सरकार के कामकाज को बिगाड़ रहे हैं जो लोकतंत्र पर धब्बा है।’’

tamil nadu DMK MLA TRB Raja said post of governor has no meaning in a democracy | लोकतंत्र में राज्यपाल के पद का कोई मतलब नहीं- बोले द्रमुक विधायक टी आर बी राजा, गवर्नर को लेकर कही यह बात

फोटो सोर्स: Twitter @TRBRajaa

Highlightsद्रमुक विधायक टी आर बी राजा ने राज्यपाल को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने राज्यपाल के पद को लेकर कहा है-लोकतंत्र में ‘संभवत: सबसे व्यर्थ’ चीज है। आपको बता दें कि कई मुद्दों पर सत्तारूढ़ द्रमुक और राज्यपाल रवि से टकराव चल रहा है।

चेन्नई: तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि पर निशाना साधते हुए सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के विधायक टी आर बी राजा ने गुरुवार को कहा कि राज्यपाल का पद लोकतंत्र में ‘संभवत: सबसे व्यर्थ’ चीज है और राजनीतिक दृष्टि से नियुक्त व्यक्ति एक निर्वाचित सरकार के कामकाज को ‘बिगाड़ने’ की कोशिश कर रहे हैं। 

द्रमुक विधायक टी आर बी राजा ने क्या ट्वीट किया है

इस पर बोलते हुए राजा ने ट्वीट किया था और कहा था, ‘‘राज्यपाल का पद लोकतंत्र में शायद सबसे व्यर्थ चीज है। राजनीतिक दृष्टि से नियुक्त व्यक्ति एक निर्वाचित सरकार के कामकाज को बिगाड़ रहे हैं जो लोकतंत्र पर धब्बा है।’’ 

आपको बता दें कि राजा पार्टी के शीर्ष नेता टी आर बालू के पुत्र, द्रमुक की आईटी शाखा के सचिव व विधायक हैं। उन्होंने ‘‘दुनिया की सबसे बेकार चीजों’’ की एक तस्वीर पोस्ट की और इसमें रवि की तस्वीर भी शामिल है। 

टकराव के कारण दिए गए है बयान

गौरतलब है कि सत्तारूढ़ द्रमुक का विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों पर सहमति और विचाराधारा से जुड़े मुद्दों को लेकर राज्यपाल रवि से टकराव चल रहा है। द्रमुक के कई कार्यकर्ताओं ने एक विधेयक को मंजूरी नहीं देने के लिए सोशल मीडिया पर रवि की आलोचना की है। 
 

Web Title: tamil nadu DMK MLA TRB Raja said post of governor has no meaning in a democracy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे