तमिलनाडु के सीएम स्टालिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, 2 दिन पहले कोविड-19 से हुए थे संक्रमित

By अनिल शर्मा | Published: July 14, 2022 02:32 PM2022-07-14T14:32:09+5:302022-07-14T14:35:14+5:30

मंगलवार को जांच में स्टालिन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मुख्यमंत्री ने 12 जुलाई को बताया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। और उन्होंने खुद को पृथक कर लिया है।

Tamil Nadu CM mk Stalin was admitted to the hospital after infected with covid-19 | तमिलनाडु के सीएम स्टालिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, 2 दिन पहले कोविड-19 से हुए थे संक्रमित

तमिलनाडु के सीएम स्टालिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, 2 दिन पहले कोविड-19 से हुए थे संक्रमित

Highlights एम.के. स्टालिन को गुरुवार को चेन्नई स्थित कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया।उन्हें कोविड-19 संबंधी लक्षणों की जांच और निगरानी के लिए भर्ती कराया गया है।2 जुलाई को स्टालिन ने ट्वीट कर खुद के कोविड-19 से संक्रमित होने के सूचना दी थी

चेन्नईः तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को जांच के लिए गुरुवार को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह दो दिन पहले यानी 12 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अस्पताल के एक बुलेटिन के अनुसार, स्टालिन को कोविड संबंधी लक्षणों की जांच के लिए यहां अल्वारपेट के कावेरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को जांच में स्टालिन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मुख्यमंत्री ने 12 जुलाई को बताया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। और उन्होंने खुद को पृथक कर लिया है। स्टालिन ने ट्वीट में लिखा था, ‘‘आज, मुझे हल्की थकान का अनुभव हुआ। जांच में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद मैने खुद को पृथक कर लिया है।’’

मुख्यमंत्री ने लोगों से फेस मास्क पहनने, उचित टीकाकरण सुनिश्चित करने सुरक्षित रहने की अपील की। अस्पताल में स्टालिन के भर्ती होने के बाद तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और अन्य नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। 

Web Title: Tamil Nadu CM mk Stalin was admitted to the hospital after infected with covid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे