Tamil Nadu Class 11th Result 2024: परिणाम आए सामने, 7% से लड़कियों ने लड़कों को छोड़ा पीछे, कुल 91 फीसद छात्र पास

By आकाश चौरसिया | Updated: May 14, 2024 10:50 IST2024-05-14T10:37:03+5:302024-05-14T10:50:42+5:30

Tamil Nadu Class 11th Result 2024: सरकारी परीक्षा निदेशालय ने आज अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। इसके साथ परीक्षा में ये भी सामने आया कि कुल 91 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

Tamil Nadu Class 11th Result 2024 out total 91 percent student pass | Tamil Nadu Class 11th Result 2024: परिणाम आए सामने, 7% से लड़कियों ने लड़कों को छोड़ा पीछे, कुल 91 फीसद छात्र पास

फाइल फोटो

Highlightsसरकारी परीक्षा निदेशालय, डीजीई ने 14 मई, 2024 को जारी कर दिया साथ ही परीक्षा में 91 फीसदी बच्चे पास हुए जबकि लड़कियों ने फिर से मारी बाजी

Tamil Nadu Class 11th Result 2024: सरकारी परीक्षा निदेशालय, डीजीई ने आज यानी 14 मई, 2024 को तमिलनाडु की कक्षा 11वीं के परिणाम 2024 घोषित कर दिया है। जिन भी कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा को दिया, वे अपने नतीजे tnresults.ni.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप अपने परिणामों को dgn.tn.gov.in और results.digilocker.gov.in पर भी देख सकते हैं और आप चाहे तो डाउनलोड कर लें या फिर इसकी हार्ड कॉपी निकाल लें। 

अब छात्रों को अगले स्टेप में करना ये होगा कि वो पहले अपने रोल नंबर डाले और इसके साथ जन्मतिथि को भी  मेंशन करना आवश्यक है। 

परिणामों के साथ, अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे उत्तीर्ण प्रतिशत, लिंग-वार प्रदर्शन, टॉपर्स की सूची आदि भी साझा किए गए हैं। साथ ही इस साल TNDGE HSE +1 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.17% दर्ज किया गया है। इसमें से लड़कियों ने 94.69 फीसद पास प्रतिशत हासिल किया, जबकि लड़कों ने 87.26 फीसद पास होने में कामयाब हुए।

इस बार की तमिलनाडु कक्षा 11वीं की परीक्षा में कुल  8,11,172 छात्र ही शामिल हुए थे, जिसमें से 7,39,539 ही छात्र पास होने में सफल हुए। वहीं, 2023 में पास होने का प्रतिशत 90.93 फीसद रहा था। 

TNDGE HSE +1 परिणाम 2024 की जांच करने के स्टेप ये हैं-
-आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर, तमिलनाडु कक्षा 11वीं के परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
-लॉगिन पेज पर अपना विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
-स्क्रीन पर दिख रहे अपने अंतिम परिणाम जांचें।
-छात्र बाद के लिए एक हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और अपने पास रखें।

यहां यह भी बता दें कि छात्र अपना रिजल्ट अपने संबंधित स्कूलों में भी चेक कर सकेंगे। इसके अलावा, परिणाम स्कूलों द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र में उल्लिखित मोबाइल नंबर और ऑनलाइन आवेदन करते समय व्यक्तिगत उम्मीदवारों द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भी भेजे जाएंगे।

Web Title: Tamil Nadu Class 11th Result 2024 out total 91 percent student pass

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे