इस राज्य के बीजेपी नेता और प्रवक्ता नहीं लेंगे टीवी डिबेट में हिस्सा, जानिए क्यों? 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 3, 2019 04:12 PM2019-07-03T16:12:30+5:302019-07-03T16:12:30+5:30

AIADMK ने भी अपने पार्टी के नेताओं को इस बात की चेतावनी दी है कि वो किसी तरह के टीवी कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेंगे और अगर लेते हैं तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। 

Tamil Nadu BJP chief says spokespersons not to participate in TV debates | इस राज्य के बीजेपी नेता और प्रवक्ता नहीं लेंगे टीवी डिबेट में हिस्सा, जानिए क्यों? 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsलोकसभा चुनाव-2019 में मिली हार के बाद कांग्रेस ने टीवी डिबेट में अपने प्रवक्ताओं को नहीं भेजने का फैसला किया था।बीजेपी का कहना है कि टीवी चैनले पर पक्षपात किया जा रहा है।

तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राज्य अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने कहा है कि वह राज्य में पार्टी के किसी भी प्रवक्ता को टीवी डिबेट में हिस्सा लेने के लिए नहीं भेजेंगी। उन्होंने सारे प्रवक्ता और नेताओं से कहा है कि वह किसी भी तरह के राजनीतिक टीवी डिबेट में ना जायें। 

राज्य अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने कहा है कि टीवी चैनल पक्षपात करते हैं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी प्रवक्ता को तमिलनाडु के स्थानीय चैनलों पर एक समान मौका नहीं दिया जा रहा है। 

राज्य अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने मंगलवार (2 जुलाई) को इस बात की घोषणा की है।  पत्रकारों ने जब उनसे पूछा, आपके प्रवक्ता किसी टीवी चैनले में क्यों नहीं जा रहे हैं? तो उन्होंने कहा कि अब वो जाएंगे भी नहीं क्यों कि टीवी चैनले पक्षपात कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस बात का फैसला पार्टी के हाईकमानों द्वारा बात करने के बाद लिया गया है। 

हाल ही में AIADMK ने भी अपने पार्टी के नेताओं को इस बात की चेतावनी दी है कि वो किसी तरह के टीवी कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेंगे और अगर लेते हैं तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। 

लोकसभा चुनाव-2019 में मिली हार के बाद कांग्रेस ने टीवी डिबेट में अपने प्रवक्ताओं को नहीं भेजने का फैसला किया था। ये फैसला एक महीने के लिए लिया गया था। हालांकि एक महीने पूरे होने के बाद पार्टी ने अगले आदेश तक इस फैसले को आगे बढ़ाने का फैसला किया है यानी टीवी बहस में अभी भी कांग्रेस प्रवक्ता हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

Web Title: Tamil Nadu BJP chief says spokespersons not to participate in TV debates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे