तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने द्रमुक द्वारा दी गईं 25 सीटों पर सहमति जतायी

By भाषा | Updated: March 11, 2021 23:13 IST2021-03-11T23:13:25+5:302021-03-11T23:13:25+5:30

Tamil Nadu Assembly Election: Congress agreed to 25 seats given by DMK | तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने द्रमुक द्वारा दी गईं 25 सीटों पर सहमति जतायी

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने द्रमुक द्वारा दी गईं 25 सीटों पर सहमति जतायी

चेन्नई, 11 मार्च द्रमुक तथा कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को उन 25 सीटों को लेकर सहमति जतायी जिन पर कांग्रेस छह अप्रैल के होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी। इन 25 में से पांच सीटों पर कांग्रेस का मुकाबला भाजपा से होगा। इनमें कन्याकुमारी की दो सीटें शामिल हैं।

अन्नाद्रमुक ने दो सीटें पूर्व केन्द्रीय मंत्री जी के वासन की अगुवाई वाली पार्टी तमिल मानिला कांग्रेस जबकि एक सीट स्थानीय संगठन को दी है। दोनों दल सत्तारूढ दल के दो पत्तियों वाले चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने के लिये तैयार हैं।

अन्नाद्रमुक 234 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा की 189 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उसे दो और सीटें मिलनी अभी बाकी हैं।

द्रमुक और उसके सहयोगी दल वीसीके ने छह सीटों पर सहमति जतायी है जहां वीसीके अपने उम्मीदवार उतारेगी। इनमें चार सुरक्षित सीटें भी शामिल हैं।

एमडीएमके के नेता वाइको ने भी द्रमुक द्वारा अपनी पार्टी को दी गईं सभी छह सीटों के लिये उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी।

द्रमुक और कांग्रेस ने 25 सीटों पर सहमति जताई है जिन पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी। इनमें वे पांच सीटें भी शामिल हैं, जिनपर पिछले चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी।

कन्याकुमारी की दो सीटों कोलाचेल और विलावंकोड़े के अलावा तीन और सीटों पर कांग्रेस का मुकाबला भाजपा से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu Assembly Election: Congress agreed to 25 seats given by DMK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे