वीजा मिलने में कठिनाई के बावजूद हांगकांग में चलता रहेगा ताइवान का दूतावास

By भाषा | Updated: June 21, 2021 17:09 IST2021-06-21T17:09:23+5:302021-06-21T17:09:23+5:30

Taiwan embassy to continue in Hong Kong despite visa difficulties | वीजा मिलने में कठिनाई के बावजूद हांगकांग में चलता रहेगा ताइवान का दूतावास

वीजा मिलने में कठिनाई के बावजूद हांगकांग में चलता रहेगा ताइवान का दूतावास

ताइपे, 21 जून (एपी) ताइवान ने कहा है कि हांगकांग में स्थित उसके वाणिज्यिक दूतावास के कर्मचारियों को वीजा मिलने में कठिनाई के बावजूद वह दूतावास का संचालन जारी रखेगा और ऑनलाइन माध्यम से राजनयिक सेवाएं देता रहेगा।

ताइवान की आंतरिक मामलों की परिषद ने बताया कि हांगकांग सरकार ने 2018 में एक नियम लागू किया था जिसके तहत ‘ताइपे आर्थिक एवं सांस्कृतिक कार्यालय’ के ताइवानी कर्मचारियों को “एक चीन सिद्धांत” को स्वीकार करने वाले दस्तावेज पर हस्ताक्षर करना होता था।

परिषद की ओर से कहा गया इसके बाद से कार्यालय के कर्मचारियों को नया वीजा मिलने में दिक्कत हो रही थी। हांगकांग के कार्यालय में अभी केवल एक कर्मचारी मौजूद है जिसका वीजा अगले महीने समाप्त होने वाला है। एक-चीन सिद्धांत के अनुसार चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और बीजिंग की सरकार को एकमात्र वैध सरकार होने का दर्जा देता है।

ताइवान ने इस दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया है। आंतरिक मामलों की परिषद के प्रमुख चिउ ताई सान ने सोमवार को कहा कि हांगकांग सरकार ने शहर में ताइवान के व्यापारिक कार्यालय और पर्यटक ब्यूरो के प्रमुखों को भी इसी प्रकार के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने को कहा था।

चिउ ने कहा कि हांगकांग सरकार पहले इस प्रकार के नियम लागू नहीं करती थी। उन्होंने कहा, “इसका उद्देश्य हमारे देश को नीचा दिखाना है और वे चाहते हैं कि हमारे कर्मचारी बीजिंग के सामने सिर झुकाये।” स्वायत्तशासी ताइवान ने इस कदम को “राजनीतिक दमन” बताया है और हांगकांग सरकार की कार्रवाई की आलोचना की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taiwan embassy to continue in Hong Kong despite visa difficulties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे