Tahawwur Rana Extradition: 26/11 आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को जांच के लिए कहां ले जाया जाएगा एनआईए तय करेगी, सीएम फडणवीस ने कहा-मुंबई पुलिस तैयार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 11, 2025 15:29 IST2025-04-11T15:28:00+5:302025-04-11T15:29:15+5:30

Tahawwur Rana Extradition: आतंकी हमलों में अपने परिजन को खोने वाले मुंबई के निवासियों की ओर से राणा के प्रत्यर्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।

Tahawwur Rana Extradition NIA decide where 26-11 terror attack Rana taken investigation CM Devendra Fadnavis said Mumbai Police is ready | Tahawwur Rana Extradition: 26/11 आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को जांच के लिए कहां ले जाया जाएगा एनआईए तय करेगी, सीएम फडणवीस ने कहा-मुंबई पुलिस तैयार

file photo

Highlightsअगर हमें जांच के बारे में कोई जानकारी चाहिए होगी तो हम एनआईए से मांगेंगे।क्या अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए राणा को मुंबई लाया जाएगा।तहव्वुर राणा को पूछताछ के लिए कहां ले जाया जाएगा।

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और केंद्रीय गृह मंत्रालय तय करेंगे कि 26/11 आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को पूछताछ के लिए कहां ले जाया जाएगा। वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए राणा को मुंबई लाया जाएगा। फडणवीस ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुंबई पुलिस एनआईए को पूरा सहयोग देगी और अगर हमें जांच के बारे में कोई जानकारी चाहिए होगी तो हम एनआईए से मांगेंगे। एनआईए तय करेगी कि उसे (राणा) कहां ले जाना है।" उन्होंने कहा कि वह आतंकी हमलों में अपने परिजन को खोने वाले मुंबई के निवासियों की ओर से राणा के प्रत्यर्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।

राणा का प्रत्यर्पण एक बड़ी सफलता है, इससे 26/11 हमलों की असली साजिश का पता चलेगा: अजित पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता बताया और कहा कि इससे 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के पीछे की साजिश के महत्वपूर्ण विवरणों को उजागर करने में मदद मिलेगी। इस मामले में मुख्य आरोपी पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा (64) को बृहस्पतिवार शाम लॉस एंजिलिस से एक विशेष विमान से दिल्ली लाया गया।

इसके बाद एक विशेष अदालत ने उसे 18 दिन के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया। राणा पर डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाउद गिलानी और आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (एचयूजेआई) तथा पाकिस्तान में रहने वाले अन्य सह-षड्यंत्रकारियों के साथ मिलकर मुंबई में आतंकी हमलों की साजिश रचने का आरोप है।

जिनमें 166 लोग मारे गए थे। पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने 2008 में हमलों के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और गृह मंत्री आर. आर. पाटिल के साथ मुंबई में अपनी मौजूदगी को याद किया। पवार ने कहा, “ऑपरेशन के बाद हमने सभी हमला स्थलों का दौरा किया। मास्टरमाइंड की पहचान के लिए जांच शुरू की गई।

अब जब इस व्यक्ति (राणा) को भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है, तो यह पता चल जाएगा कि हमलों के पीछे कौन थे, किसके आदेश पर उसने काम किया और उनका उद्देश्य क्या था।” पवार यहां प्रतिष्ठित समाज सुधारक महात्मा फुले की जयंती पर फुले वाड़ा में उन्हें श्रद्धांजलि देने आए थे। 

Web Title: Tahawwur Rana Extradition NIA decide where 26-11 terror attack Rana taken investigation CM Devendra Fadnavis said Mumbai Police is ready

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे