तबलीगी जमात ने निजामुद्दीन मरकज में 50 लोगों को नमाज अदा करने की अनुमति देने के फैसले का स्वागत किया
By भाषा | Updated: April 15, 2021 23:55 IST2021-04-15T23:55:37+5:302021-04-15T23:55:37+5:30

तबलीगी जमात ने निजामुद्दीन मरकज में 50 लोगों को नमाज अदा करने की अनुमति देने के फैसले का स्वागत किया
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल तबलीगी जमात ने बृहस्पतिवार को रमजान के दौरान निजामुद्दीन मरकज में दिन में पांच बार 50 लोगों को नमाज अदा करने की अनुमति देने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत किया।
तबलीगी जमात के प्रवक्ता जिश्ना अली ने कहा कि वे कोरोना वायरस संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे।
अली ने कहा, "हम अदालत के आदेश का स्वागत करते हैं। हम इस महामारी से लड़ने और उसे हराने के लिए कोविड-19 के बारे में जारी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे।"
गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को 50 लोगों को रमज़ान के दौरान निजामुद्दीन मरकज में दिन में पांच बार नमाज अदा करने की अनुमति देते हुए कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की अधिसूचना में धार्मिक स्थलों को बंद करने के कोई विशेष निर्देश नहीं हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।