डेरा प्रमुख गुरमीत राम पर स्वाति मालीवाल का हमला, बोलीं- "वो रेप और हत्या के सजायाफ्ता हैं, फौरन रद्द हो पेरोल"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 26, 2022 09:17 PM2022-10-26T21:17:05+5:302022-10-26T21:22:22+5:30

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पेरोल पर रिहाई का विरोध करते हुए कहा कि वो रेप और हत्या के सजायाफ्ता हैं। ऐसे में उन्हें इस तरह आजाद करने से समाज में गलत संदेश जाएगा। फौरन उनकी पेरोल रद्द की जाए और वापस जेल भेजा जाए।

Swati Maliwal's attack on Dera chief Gurmeet Ram, said - "He is convicted of rape and murder, parole should be canceled immediately" | डेरा प्रमुख गुरमीत राम पर स्वाति मालीवाल का हमला, बोलीं- "वो रेप और हत्या के सजायाफ्ता हैं, फौरन रद्द हो पेरोल"

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने डेरा प्रमुख राम रहीम की पेरोल का किया विरोधस्वाति मालीवाल ने कहा कि आखिर कैसे रेप और हत्या जैसे जघन्य अपराध के दोषी को पेरोल दी गई राम रहीम पेरोल पर बाहर आकर अपनी खराब छवि को बेहतर बना रहा है, उनकी पेरोल फौरन रद्द हो

दिल्ली:हरियाणा स्थित सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार द्वारा दिये गये पेरोल का विरोध करते हुए दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि आखिर सरकार कैसे किसी ऐसे व्यक्ति को पेरोल दे सकती है, जो रेप और हत्या के मामले में सजायाफ्ता हो।

उन्होंने कहा कि गुरमीत राम रहीम पेरोल पर बाहर आकर अपनी खराब छवि को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं और सत्संग के जरिये फिर से अपने भक्तों को इकट्ठा कर रहे हैं, यह तो पूरी तरह से कानून के खिलाफ है। आखिर कैसे उस आदमी को समाज को फ्री छोड़ा जा सकता है, जिसे अदालत ने रेप और हत्या का दोषी पाते हुए सजा दी हो।

गुरमीत राम रहीम पर तीखा हमला करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा, "गुरमीत राम रहीम एक बलात्कारी और हत्यारा है। हरियाणा सरकार का जब मन करता है वे उसे पैरोल पर छोड़ देते हैं। इस बार राम रहीम पैरोल पर रह कर जगह-जगह सतसंग कर रहा है और इस सतसंग में हरियाणा के विधानसभा उपाध्यक्ष और मेयर शामिल हो रहे हैं।"

इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार से अपील की कि आखिर वो कैसे इस तरह के अपराधी को, जिसे कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए कोर्ट ने इतने जघन्य मामले में सजा दे दी हो, वो बाहर आजाद घूम सकता है। राज्य सरकार राम रहीम का पेरोल रद्द करते हुए फौरन वापस जेल भेजे। स्वाति मालीवाल ने कहा, "गुरमीत राम रहीम अपनी छवि को साफ करने की कोशिश कर रहा है। हरियाणा सरकार से मेरी अपील है कि तुरंत इसकी पैरोल रद्द कर उसे जेल भेजा जाए।"

मालूम हो कि इससे पहले गुरमीत राम रहीम को मिले पेरोल और उसके द्वारा किये जा रहे सत्संग पर शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी आपत्ति उठा चुकी है। एसजीपीसी ने भी डेरा प्रमुख राम रहीम की कार्यशैली पर आपत्ति जताते हुए हरियाणा सरकार से उनकी पेरोल रद्द करने की अपील की थी।

बीते 22 अक्टूबर को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख एडवोकेट हरजिंदर एस धामी ने गुरमीत राम रहीम द्वारा पंजाब के सुनाम में नाम चर्चा घर खोले जाने पर तीखा एतराज जताते हुए कहा कि राम रहीम की कार्यशाली के सिख भावनाएं आहत हो सकती हैं और ऐसे में कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। इसलिए सरकार राम रहीम की गतिविधियों पर फौरन अंकुश लगाते हुए फौरी कार्रवाई करते हुए यह सुनिश्चित करे कि सुनाम में उनके द्वारा किसी भी तरह की ऐसा कार्य न किया जाए जिससे धार्मिक सद्भाव खराब हो।

दरअसल एसजीपीसी ने डेरा प्रमुख राम रहीम द्वारा पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम में डेरा का नया वर्चुअल संवाद केंद्र खोले जाने की घोषणा पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि इसके कारण सिख समुदाय में भारी गहमागहमी है और अगर सुनाम में सच्चा सौदा का डेरा खोला जाएगा तो कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है।

Web Title: Swati Maliwal's attack on Dera chief Gurmeet Ram, said - "He is convicted of rape and murder, parole should be canceled immediately"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे