लाइव न्यूज़ :

LG ने दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारियों को किया बर्खास्त, स्वाति मालीवाल ने इसे बताया 'तुगलकी आदेश', ट्वीट कर कहा ये

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 2, 2024 13:38 IST

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा कथित अनधिकृत नियुक्तियों के कारण दिल्ली महिला आयोग से 223 कर्मचारियों को बर्खास्त करने के कुछ घंटों बाद आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को सक्सेना पर संगठन को उसकी जड़ों से नष्ट करने का आरोप लगाया।

Open in App
ठळक मुद्देमालीवाल ने कहा कि एलजी साहब ने दिल्ली महिला आयोग के सभी कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ को हटाने का तुगलकी आदेश जारी कर दिया है।उन्होंने कहा कि यदि सभी संविदा स्टाफ को हटा दिया गया तो महिला आयोग पर ताला लग जाएगा।दिल्ली एलजी ने एक आदेश में आयोग के 223 कर्मचारियों को उनकी नियुक्तियों को नियम का उल्लंघन बताते हुए बर्खास्त कर दिया।

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा कथित अनधिकृत नियुक्तियों के कारण दिल्ली महिला आयोग से 223 कर्मचारियों को बर्खास्त करने के कुछ घंटों बाद आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को सक्सेना पर संगठन को उसकी जड़ों से नष्ट करने का आरोप लगाया। इसे तुगलकी आदेश बताते हुए मालीवाल ने कहा कि संस्था को खून-पसीने से बनाया गया है और वह इसे किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने देंगी।

मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "एलजी साहब ने दिल्ली महिला आयोग के सभी कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ को हटाने का तुगलकी आदेश जारी कर दिया है। आज महिला आयोग में कुल 90 का स्टाफ है जिसमें से सिर्फ 8 लोग ही सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं, बाकी लोग 3 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर हैं। यदि सभी संविदा स्टाफ को हटा दिया गया तो महिला आयोग पर ताला लग जाएगा।"

उन्होंने लिखा, "ये लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं? यह संस्था खून-पसीने से बनाई गई है। इसे स्टाफ और सुरक्षा देने के बजाय आप इसे जड़ से नष्ट कर रहे हैं? जब तक मैं जीवित हूं महिला आयोग को बंद नहीं होने दूंगी। मुझे जेल में डाल दो, महिलाओं पर अत्याचार मत करो!" बता दें कि दिल्ली एलजी ने एक आदेश में आयोग के 223 कर्मचारियों को उनकी नियुक्तियों को नियम का उल्लंघन बताते हुए बर्खास्त कर दिया। 

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आदेश दिल्ली महिला आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑडिट जवाबों, मौजूदा रिकॉर्ड और सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों पर आधारित था। आदेश में दिल्ली महिला आयोग अधिनियम का हवाला दिया गया, जिसमें कहा गया कि पैनल में 40 कर्मचारियों के लिए मंजूरी है, फिर भी उपराज्यपाल की मंजूरी के बिना 223 नए पद सृजित किए गए।

टॅग्स :दिल्ली महिला आयोगस्वाति मालीवालविनय कुमार सक्सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'कुर्सी के लिए कभी कभी दिल्ली का बेटा, कभी हरियाणा का लाल, अब पंजाब दा पुत्तर': स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर तंज

भारतDelhi New CM: एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात?, सरकार बनाने का दावा पेश, कल शपथ ग्रहण, देखें वीडियो

भारतदिल्ली से AAP को उखाड़ फेंकने में गेम चेंजर साबित हुईं स्वाति मालीवाल! देखें ऑनलाइन रिएक्शन

भारतDelhi Election Results 2025: रूझानों के बाद स्वाति मालीवाल का ट्वीट वायरल, द्रौपदी से की तुलना; जानें

भारतDelhi Chunav 2025 Updates: 5 फरवरी को मतदान और 8 को मतगणना, 70 सीट और बहुमत के लिए चाहिए 36?, 13766 मतदान केंद्र और 1.56 करोड़ मतदाता, जानिए क्या है समीकरण

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई