लाइव न्यूज़ :

Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में परिवार ने तोड़ी चुप्पी, 'आप' सांसद की मां ने कही ये बात

By अंजली चौहान | Updated: May 16, 2024 17:08 IST

Swati Maliwal Assault Case: यह पूछे जाने पर कि क्या स्वाति मालीवाल को धमकी दी जा रही है, उनकी मां संगीता मालीवाल ने कहा कि केवल आप सांसद ही "सही समय आने पर" बोलेंगी।

Open in App

Swati Maliwal Assault Case: 'आप' सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के घर मारपीट मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं लेकिन अभी तक स्वाति ने इस पर कुछ नहीं कहा। पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह, स्वाति मालीवाल दिल्ली के सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन गईं और आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ "मारपीट" की। इन आरोपों के बावजूद पुलिस का दावा है कि उन्हें औपचारिक शिकायत नहीं मिली है लेकिन इस खबर के लोकसभा चुनावी मौसम में बाहर आते ही राजनैतिक गलियारे में सनसनी मच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। 

स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार मामले में अब उनकी मां ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।  हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार स्वाति की मां संगीता मालीवाल ने रिपब्लिक टीवी से कहा, "हम बात करने की स्थिति में नहीं हैं... यह उनकी लड़ाई है और सही समय आने पर ही वह बोलेंगी।"

संगीता मालीवाल ने बेटी की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कुछ भी कह ना पाने की स्थिति को जाहिर किया। उनका कहना है कि स्वाति मालीवाल इस समय कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है और परिवार इस सब से बहुत परेशान है।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें धमकी दी जा रही है? इस पर संगीता मालीवाल ने कहा कि हम बात करने की स्थिति में नहीं, यह लड़ाई उनकी है और वह सही समय आने पर खुद बोलेंगी।

इस बीच, गुरुवार को अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की इंडिया गठबंधन के तहत एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, जिसमें पत्रकार ने जब स्वाति के संबंध में सवाल किया तो अखिलेश यादव ने इसे टाल दिया। उन्होंने कहा, "अरे उससे ज्यादा जरूर और चीजें भी हैं।"

दूसरी ओर, भाजपा ने गुरुवार को इस मुद्दे पर लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन में चुप्पी बनाए रखने के लिए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एक "गुंडे" की तरह व्यवहार कर रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि शिकायत में अरविंद केजरीवाल मुख्य "अपराधी" हैं कि उनके सहयोगी विभव कुमार ने मुख्यमंत्री के आवास पर स्वाति मालीवाल पर शारीरिक हमला किया था, क्योंकि उन्होंने मामले की रिपोर्ट करने के लिए दिल्ली पुलिस को किए गए टेलीफोन कॉल का हवाला दिया था।

गौरव भाटिया ने संवाददाताओं से कहा, "उनकी (केजरीवाल) चुप्पी बहुत कुछ कहती है। जेल से बाहर, वह मुख्यमंत्री से ज्यादा 'गुंडा' हैं।" उन्होंने कहा कि बिभव कुमार को लखनऊ में मुख्यमंत्री के साथ देखा गया था। मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिभव कुमार की लखनऊ यात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ तस्वीर ली गई थी।

बता दें कि स्वाति मालीवाल के मामले को बढ़ता देख 16 मई गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने स्वाति मालीवाल के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को तलब किया था। उनकी सुनवाई शुक्रवार सुबह 11 बजे होनी है।

टॅग्स :स्वाति मालीवालअरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टीBJPदिल्ली पुलिसलोकसभा चुनाव 2024
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट