लाइव न्यूज़ :

Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का बयान आज नहीं करेगी दर्ज: सूत्र

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 23, 2024 12:45 IST

दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में उनके माता-पिता का बयान दर्ज नहीं करेगी।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली पुलिस आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का बयान नहीं दर्ज करेगीस्वाति मालीवाल ने बयान दिया था कि हमले के वक्त केजरीवाल के माता-पिता घर पर दोनों मौजूद थेसीएम केजरीवाल ने कहा कि वह पुलिस का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वो अभी तक नहीं पहुंची है

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस आज मुख्यमत्री केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज नहीं करेगी।

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने मजिस्ट्रेट के सामने जो बयान दर्ज कराया था, उसमें उन्होंने लिखा था कि हमले से पहले वह सीएम हाउस के अंदर गई थीं। जब सुनीता केजरीवाल और उनके माता-पिता दोनों मौजूद थे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस सूत्रों ने कहा, "वह उनसे मिलकर बाहर आईं। इसलिए हम उनका बयान लेने के लिए दो दिन का समय मांग रहे हैं।"

इस बीच, केजरीवाल ने कहा कि वह पुलिस का इंतजार कर रहे हैं और अभी तक यह नहीं बताया गया है कि वे आएंगे या नहीं।

अरविंद केजरीवाल ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर किये एक पोस्ट में कहा, "मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रहा हूं। कल पुलिस ने मेरे माता-पिता को फोन किया और पूछताछ के लिए समय मांगा था लेकिन उन्होंने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है कि वे आएंगे या नहीं।"

आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी गुरुवार को दिल्ली पुलिस द्वारा केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ पर चिंता जताई और सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "इतने नीचे गिर गए हैं" कि बुजुर्ग और बीमार माता-पिता पर अत्याचार कर रहे हैं।

आतिशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "क्या हमारे पीएम इतने गिर गए हैं कि बुजुर्ग और बीमार माता-पिता पर अत्याचार करेंगे? मुझे नहीं लगता कि देश में राजनीति कभी इतनी नीचे गिरी है।"

सीएम केजरीवाल के माता-पिता की स्वास्थ्य स्थिति पर प्रकाश डालते हुए आतिशी ने कहा, 'आज, जब अरविंद केजरीवाल के माता-पिता पर हिंसा की जा रही है, उनके बुजुर्ग और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने के लिए दिल्ली पुलिस को बुलाया जा रहा है, तो मेरा मानना ​​​​है कि सभी सीमाएं पार हो गई हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल की मां 76 साल की हैं और केजरीवाल की गिरफ्तारी से वह पहले ही काफी समय से अस्पताल में हैं।''

उन्होंने कहा, "उनकी हालत ऐसी है कि वह मुश्किल से चल पाती हैं और अपने कमरे से बाहर नहीं निकल पाती हैं। उनके पिता 85 साल के हैं, बिना सहारे के चलने में असमर्थ हैं। उनकी दृष्टि और सुनने की क्षमता कमजोर है।"

आप नेता ने दिल्ली के लोगों से आह्वान किया कि वे अपने वोटों के माध्यम से सीएम केजरीवाल और उनके परिवार के अन्यायपूर्ण उत्पीड़न का जवाब दें।

आतिशी ने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल और उनके बुजुर्ग और बीमार माता-पिता के इस उत्पीड़न का जवाब अपने वोटों से देगी।"

उन्होंने कहा, "हम पुलिस के आने का इंतजार कर रहे हैं। यह हमारे लिए भी चिंता का विषय है क्योंकि अगर बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है, उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है, तो यह हमारे लिए भी चिंता का विषय है।" 

आतिशी ने दिल्ली पुलिस की भी आलोचना की और आरोप लगाया कि वे भाजपा के राजनीतिक एजेंडे के साथ जुड़े हुए हैं और सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा रची गई साजिश का संकेत दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, "दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वे केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करेंगे। हर कोई जानता है कि दिल्ली पुलिस भाजपा का एक राजनीतिक टूल है, जो भाजपा के आदेश पर काम कर रही है। पूरी घटना भाजपा की साजिश है और अब भाजपा से भी पूछा जाना चाहिए कि उसने कैसे स्वाति मालीवाल के साथ मिलकर एक पूरी साजिश रची है।"

टॅग्स :अरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टीAam Aadmi Partyस्वाति मालीवालदिल्ली पुलिसआतिशी मार्लेनाAtishi Marlena
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की