SC/ST Act के खिलाफ बोले शंकराचार्य, पीएम मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी और बीजेपी को बताया हिन्दू विरोधी

By भाषा | Updated: September 8, 2018 18:26 IST2018-09-08T18:11:51+5:302018-09-08T18:26:10+5:30

द्वारका-शारदापीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा, ‘‘अच्छे और बुरे लोग तो सभी जातियों में होते हैं। ऐसे में यह कानून एक खतरनाक हथियार साबित होगा।

swaroopanand saraswati said sc st act will divide indian society | SC/ST Act के खिलाफ बोले शंकराचार्य, पीएम मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी और बीजेपी को बताया हिन्दू विरोधी

अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो।

द्वारका-शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुे शुक्रवार (सात सितंबर) को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया एससी-एसटी (अत्याचार रोकथाम) संशोधित विधेयक भारतीय समाज में विभाजन पैदा करेगा।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून पर टिप्पणी करते हुए द्वारका-शारदापीठ की प्रतिनिधि डॉ दीपिका उपाध्याय द्वारा उनकी ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, शंकराचार्य ने अजा, अजजा कानून के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तक को आड़े हाथ लिया।

शंकराचार्य ने पीएम मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी सहित भारतीय जनता पार्टी और उनके नेतृत्व की सरकार के इस कार्य को हिन्दू विरोधी बताया। 

स्वरूपानंद इस समय वृन्दावन के अटल्ली चुंगी स्थित उड़िया आश्रम में चातुर्मास प्रवास पर हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अच्छे और बुरे लोग तो सभी जातियों में होते हैं। ऐसे में यह कानून एक खतरनाक हथियार साबित होगा। जिसमें कि कहने मात्र से दूसरों को जेल हो जाय, यह अनुचित है। इससे लोगों में एक-दूसरे के प्रति घृणा बढ़ेगी। हम भी चाहते हैं कि दलित वर्ग का कल्याण हो, उनके साथ भेदभाव न हो। लेकिन इस कानून से वर्ग भेद होगा और देश बहुत पीछे चला जाएगा।’’

Web Title: swaroopanand saraswati said sc st act will divide indian society

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे