स्वामी का दावा : चीनी सैनिकों के बारे में उनके प्रश्न को राज्यसभा सचिवालय ने नहीं दी मंजूरी

By भाषा | Updated: December 1, 2021 19:13 IST2021-12-01T19:13:58+5:302021-12-01T19:13:58+5:30

Swamy's claim: Rajya Sabha Secretariat did not approve his question about Chinese soldiers | स्वामी का दावा : चीनी सैनिकों के बारे में उनके प्रश्न को राज्यसभा सचिवालय ने नहीं दी मंजूरी

स्वामी का दावा : चीनी सैनिकों के बारे में उनके प्रश्न को राज्यसभा सचिवालय ने नहीं दी मंजूरी

नयी दिल्ली, एक दिसंबर राज्यसभा सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बुधवार को दावा किया कि राज्यसभा सचिवालय ने उनके एक प्रश्न को राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए अनुमति नहीं दी। उनके अनुसार इस प्रश्न में यह पूछा गया था कि क्या चीनी सैनिकों ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार किया था?

राज्यसभा सचिवालय ने कहा कि जब संवेदनशील मामला शामिल रहता है तो वह संबंधित मंत्रालय की सिफारिश के अनुरूप कदम उठाता है।

पिछले साल जून में दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प के बाद से विपक्ष भी इस मुद्दे को उठाता रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल सर्वदलीय बैठक में कहा था कि किसी ने भी भारत में प्रवेश नहीं किया या उसकी सीमा पर कब्जा नहीं किया।

स्वामी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह त्रासदीपूर्ण नहीं हास्यास्पद है कि राज्यसभा ने मेरे इस सवाल पर आज मुझे सूचित किया कि इस प्रश्न को राष्ट्रीय हित में अनुमति नहीं दी जा सकती है कि क्या चीन ने एलएसी को पार किया है?’’

राज्यसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में कहा, ‘‘यदि संवेदनशील मामला शामिल हो तो सचिवालय संबंधित मंत्रालय की सफारिशों के अनुरूप चलता है।’’ उन्होंने कहा कि यह लंबे समय से परंपरा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Swamy's claim: Rajya Sabha Secretariat did not approve his question about Chinese soldiers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे