स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 : महाराष्ट्र के लातूर को जीएफसी-5 स्टार रेटिंग मिली

By भाषा | Updated: November 19, 2021 20:34 IST2021-11-19T20:34:50+5:302021-11-19T20:34:50+5:30

Swachh Survekshan 2021: Maharashtra's Latur gets GFC-5 star rating | स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 : महाराष्ट्र के लातूर को जीएफसी-5 स्टार रेटिंग मिली

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 : महाराष्ट्र के लातूर को जीएफसी-5 स्टार रेटिंग मिली

लातूर (महाराष्ट्र), 19 नवंबर महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के लातूर शहर को केंद्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 कार्यक्रम में जीएफसी-5 स्टार रैंकिंग से नवाजा गया है। लातूर के महापौर विक्रांत गोजामुंडे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले एक समारोह में शहर को सम्मानित करेंगे। कचरा मुक्त शहर (जीएफसी) रैंकिंग प्रत्येक रेटिंग को लेकर निर्धारित दिशानिर्देश के अनुपालन के लिए क्षेत्र में उठाए गए कदमों पर आधारित है।

महापौर ने कहा, ‘‘शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए चार स्थानों पर विकेन्द्रीकृत अपशिष्ट पृथक्करण केंद्रों के साथ एक प्रसंस्करण परियोजना स्थापित की गई। रात्रि सफाई अभियान शुरू किया गया और हर दिन बाजारों को साफ किया जाता है। प्रतिदिन चार लाख लीटर अपशिष्ट जल का शोधन करने वाला संयंत्र बनाया गया।’’ गोजामुंडे ने कहा कि लातूर नगर निगम ने सिर्फ 400 कर्मचारियों के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Swachh Survekshan 2021: Maharashtra's Latur gets GFC-5 star rating

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे