स्वच्छ अमृत महोत्सव: छत्तीसगढ़ ने लगातार तीसरे साल जीता सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार
By भाषा | Updated: November 14, 2021 20:37 IST2021-11-14T20:37:38+5:302021-11-14T20:37:38+5:30

स्वच्छ अमृत महोत्सव: छत्तीसगढ़ ने लगातार तीसरे साल जीता सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार
रायपुर, 14 नवंबर छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 नवंबर को दिल्ली में होने वाले स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में राज्य को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे।
एक सरकारी अधिकारी ने रविवार को बताया कि छत्तीसगढ़ को यह पुरस्कार लगातार तीसरे साल मिल रहा है। इससे पहले 2019 और 2020 में भी राज्य को यह पुरस्कार मिला था।
उन्होंने कहा, “सर्वेक्षण में विजेताओं का चयन करने के लिए घर-घर कचरा संग्रहण, कचरे का वैज्ञानिक निपटान, खुले में शौच मुक्त और कचरा मुक्त स्थिति, नागरिकों की प्रतिक्रिया आदि का आकलन किया गया है। छत्तीसगढ़ को न केवल एक राज्य के रूप में सम्मानित किया जाएगा, बल्कि इसके 61 शहरों को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। यह एक ऐसा राज्य बन गया है जिसके सबसे ज्यादा शहरों को पुरस्कृत किया जा रहा है।”
जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य है जहां 9,000 से अधिक 'स्वच्छता दीदी' घर-घर जाकर 1,600 टन गीला और सूखा कचरा एकत्र कर रही हैं और वैज्ञानिक रूप से इसका निपटान कर रही हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शहरी प्रशासन एवं विकास मंत्री शिवकुमार डहरिया ने राज्य के लोगों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।