देश की उन्नति के लिए ग्रामीण इलाकों का सतत विकास महत्वपूर्ण: गिरिराज सिंह

By भाषा | Updated: October 2, 2021 20:28 IST2021-10-02T20:28:35+5:302021-10-02T20:28:35+5:30

Sustainable development of rural areas is important for the progress of the country: Giriraj Singh | देश की उन्नति के लिए ग्रामीण इलाकों का सतत विकास महत्वपूर्ण: गिरिराज सिंह

देश की उन्नति के लिए ग्रामीण इलाकों का सतत विकास महत्वपूर्ण: गिरिराज सिंह

श्रीनगर, दो अक्टूबर केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा कि देश का समग्र और सतत विकास तभी संभव है जब ग्रामीण क्षेत्रों को जमीनी स्तर पर विकसित किया जाए।

सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार क्षेत्रीय और स्थानीय संस्थानों को सशक्त बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के लिए ‘‘बहुत उत्सुक’’ है। बारामूला जिले के सिंहपुरा पट्टन में जम्मू कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन-उम्मीद द्वारा आयोजित एक समारोह में मंत्री ने यह टिप्पणी की।

मंत्री ने केंद्र सरकार के विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत क्षेत्र का दौरा किया, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर जनता की प्रतिक्रिया से अवगत होना है। महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सिंह ने ग्राम स्वराज और ग्राम विकास के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनके योगदान को याद किया।

इस बीच, केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने संपर्क कार्यक्रम के तहत शनिवार को कुपवाड़ा जिले का दौरा पूरा किया। कुलस्ते ने कहा कि सीमांत जिला होने के नाते केंद्र सरकार कुपवाड़ा पर विशेष ध्यान दे रही है और विकास के कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।

कुलस्ते ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत 3.96 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित चार किलोमीटर की मागम-उचर सड़क का उद्घाटन किया और सरकारी मेडिकल कॉलेज हंदवाड़ा के लिए निर्माणाधीन 500 बिस्तरों वाले अस्पताल का निरीक्षण भी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sustainable development of rural areas is important for the progress of the country: Giriraj Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे