निलंबित ओडिशा पुलिस आवास अधिकारी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भेजा गया

By भाषा | Updated: November 18, 2021 18:49 IST2021-11-18T18:49:00+5:302021-11-18T18:49:00+5:30

Suspended Odisha Police housing officer sent on compulsory retirement | निलंबित ओडिशा पुलिस आवास अधिकारी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भेजा गया

निलंबित ओडिशा पुलिस आवास अधिकारी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भेजा गया

भुवनेश्वर, 18 नवंबर ओडिशा पुलिस आवास एवं कल्याण निगम (ओपीएच एंड डब्ल्यूसी) के निलंबित उप प्रबंधक प्रताप कुमार सामल को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तारी के बाद बृहस्पतिवार को अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भेज दिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अनैतिकता, अक्षमता या ईमानदारी की कमी के प्रति ‘बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति के आधार पर की गई है। अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह सतर्कता विभाग ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में सामल को गिरफ्तार किया था। अधिकारी की संपत्ति आय के ज्ञात स्रोतों से 1022 प्रतिशत से अधिक पाई गई थी, जिसके बाद उन्हें सेवा से निलंबित कर दिया गया था।

पिछले दो वर्षों में 131 सरकारी अधिकारियों को या तो सेवा से बर्खास्त किया गया है या अनैतिकता, अक्षमता अथवा ईमानदारी की कमी के आरोप में उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भेज दिया गया है। राज्य के सतर्कता अधिकारियों द्वारा चलाए गए एक तलाशी अभियान के दौरान सामल के स्वामित्व वाले पांच भवनों और एक फ्लैट सहित पच्चीस अचल संपत्ति मिली।

अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने सामल को 14.87 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में 10 नवंबर को गिरफ्तार किया था। सतर्कता विभाग ने सामल और उनके रिश्तेदारों के बैंक खातों में 1.5 करोड़ रुपये की संदिग्ध जमा राशि का भी पता लगाया था। 12 नवंबर को ओडिशा सरकार ने विभिन्न विभागों के आठ अधिकारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspended Odisha Police housing officer sent on compulsory retirement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे