निलंबित आईपीएस अधिकारी ने आंध्र प्रदेश सरकार के अधिकारियों पर 'जालसाजी' का आरोप लगाया
By भाषा | Updated: April 5, 2021 00:31 IST2021-04-05T00:31:53+5:302021-04-05T00:31:53+5:30

निलंबित आईपीएस अधिकारी ने आंध्र प्रदेश सरकार के अधिकारियों पर 'जालसाजी' का आरोप लगाया
अमरावती, चार अप्रैल डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी ए बी वेंकटेश्वर राव ने उनके निलंबन की अवधि बढ़ाने और भ्रष्टाचार के झूठे मामले में उन्हें फंसाने के लिए सबूतों से छेड़छाड़ करने, फर्जी सबूत तैयार करने तथा तथ्यों को छिपाने का आंध्र प्रदेश सरकार के कुछ प्रमुख अधिकारियों पर आरोप लगाया है।
अपने बचाव में यहां रविवार को जांच अधिकारी आयुक्त राम प्रकाश सिसोदिया को सौंपे गए 12-पृष्ठ के बयान में, खुफिया विभाग के पूर्व महानिदेशक ने कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर आरोप लगाया।
राज्य के पुलिस महानिदेशक डी जी संवाग पर निशाना साधते हुए, वेंकटेश्वर राव ने आरोप लगाया, ‘‘मेरे कुछ सहयोगी और राज्य के कई अधिकारी मुझे किसी न किसी तरह से दोषी साबित करने पर आमादा हैं।’’
वेंकटेश्वर राव ने चंद्रबाबू नायडू के कार्यकाल में महानिदेशक (खुफिया) के रूप में कार्य किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।