मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की हुई संदिग्ध मौत

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 29, 2022 02:58 PM2022-01-29T14:58:22+5:302022-01-29T15:07:19+5:30

बाघ का मृत शरीर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर रेंज के बफर क्षेत्र में मिला। वहीं इस बाघ के साथ पनपथा रेंज के कोर क्षेत्र में तेंदुए की भी मौत हुई है। 

Suspected tiger death in Madhya Pradesh's Bandhavgarh Tiger Reserve, 15 tigers have died in the last one year | मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की हुई संदिग्ध मौत

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की हुई संदिग्ध मौत

Highlightsबाघ के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगासाल 2021 से अब तक बांधवगढ़ रेंज में दर्जनों बाघों की मौत हो चुकी हैबांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की लगातार हो रही संदिग्ध मौत से सुरक्षा के गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैंं

मध्य प्रदेशबांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते शुक्रवार को एक बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक इस बाघ संरक्षित क्षेत्र में बीते 20 दिनों में दो बाघों की मौत हो चुकी है।

इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि बाघ का मृत शरीर धमोखर रेंज के बफर क्षेत्र में मिला। वहीं इस बाघ के साथ पनपथा रेंज के कोर क्षेत्र में तेंदुए की भी मौत हुई है। 

बाघ संरक्षण क्षेत्र के फील्ड डायरेक्टर बीएस अन्निगेरी ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि बाघ के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

वहीं तेंदुए के बारे में बात करते हुए अन्निगेरी ने कहा कि गुरुवार की रात वन्य अधिकारियों को पनपथा रेंज में शिकारियों द्वारा लगाये ये एक बाड़ में तेंदुएं के फंसे होने की जानकारी मिली। 

अधिकारी सूचना मिलने के बाद फौरन उस जगह पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में तेंदुआ स्वस्थ्य दिखाई दे रहा था लेकिन बचाव दल उसे जंगल से अस्पताल लाकर भर्ती करवाता, उससे पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। फील्ड डायरेक्टर बीएस अन्निगेरी ने आशंका जताते हुए कहा कि हो सकता है आंतरिक चोट के कारण तेंदुए की मौत हो गई हो। 

बाघ की मौत के बाद रेंज के अधिकारियों ने बताया कि बीते 8 जनवरी को भी मानपुर रेंज बिजौरी हर्रई के पास एक बाघ शावक मृत पाया गया था। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगातार हो रही बाघों की संदिग्ध मौत से उनकी सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं।

बताया जा रहा है कि साल 2021 से अब तक बांधवगढ़ रेंज में कुल 15 से ज्यादा बाघों की मौत हो चुकी है। यही नहीं साल 21021 में बांधवगढ़ रेंज में बाघों के अलावा तीन तेंदुए और दो हाथियों की भी मौत हो चुकी है। 

Web Title: Suspected tiger death in Madhya Pradesh's Bandhavgarh Tiger Reserve, 15 tigers have died in the last one year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे