Sushma Swaraj Death: पहले घर, फिर बीजेपी मुख्यालय में लाया जाएगा पार्थिव शरीर, लोधी शवदाह गृह में होगा अंतिम संस्कार

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: August 7, 2019 04:31 AM2019-08-07T04:31:06+5:302019-08-07T04:31:06+5:30

बीजेपी नेता ने कहा, ''उनके पार्थिव शरीर को उनके घर पर रखा रखा जाएगा ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। दिन के करीब 12 बजे उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा। तीन बजे उनके पार्थिव शरीर को लोधी रोड स्थित शवदाह गृह लाया जाएग जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।''

Sushma Swaraj Death: Former Foreign Minister will be cremated today at Lodhi crematorium in Delhi | Sushma Swaraj Death: पहले घर, फिर बीजेपी मुख्यालय में लाया जाएगा पार्थिव शरीर, लोधी शवदाह गृह में होगा अंतिम संस्कार

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा। (फोटो- एएनआई))

Highlightsपूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन से देश में शोक की लहरदिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा स्वराज की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की पार्थिव देह बुधवार को तीन घंटे के लिए भाजपा मुख्यालय में रखी जाएगी जहां पार्टी कार्यकर्ता और नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया जाएगा।

पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सूत्रों ने बताया कि स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे यहां अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया। एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। 

चिकित्सकों की टीम ने 70 से 80 मिनट तक स्वराज को कार्डियक अरेस्ट से निकालने की कोशिश की लेकिन उनकी जान नहीं बचा पाए। पूर्व विदेश मंत्री को रात के दस बजकर पचास मिनट पर मृत घोषित किया गया। 

नड्डा ने कहा कि सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश दुखी है। उन्होंने कहा, ''सुषमा जी अब हमारे साथ नहीं हैं, यह केवल बीजेपी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए दुख की घड़ी है। उन्होंने हमें प्रेरित किया। उनका आखिरी ट्वीट बताता है कि वह देश की सेवा करने के लिए किस कदर भावनात्मक रूप से शामिल थीं।'' 

बीजेपी नेता ने कहा, ''उनके पार्थिव शरीर को उनके घर पर रखा रखा जाएगा ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। दिन के करीब 12 बजे उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा। तीन बजे उनके पार्थिव शरीर को लोधी रोड स्थित शवदाह गृह लाया जाएग जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।''

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री ने पार्टी के विस्तार में अहम रोल निभाया था। गडकरी ने मीडिया से कहा, ''सुषमा जी का जाना मेरे, बीजेपी और देश के लिए व्यक्तिगत क्षति है। पार्टी की शुरुआत से लेकर, उन्होंने इसके विस्तार में अहम भूमिका निभाई। जब मैं बीजेपी अध्यक्ष था तब उन्होंने मुझे एक बड़ी बहन की तरह मार्गदर्शन दिया।''

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ''मैं बहुत दुखी हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि सुषमा जी हमें इतनी जल्दी छोड़कर चली जाएंगी। तीन दशक तक वह मुझे बड़ी बहन की तरह प्यार करती रहीं और मुझे मार्गदर्शन देती रहीं। वह असाधारण व्यक्तित्व और प्रतिभा की धनी थीं, वह केयर करने वाली इंसान थीं।''

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Sushma Swaraj Death: Former Foreign Minister will be cremated today at Lodhi crematorium in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे