सुशील मोदी ने उपचुनाव में राजद को हराने की चुनौती देते हुए कहा, "धनबल, बाहुबल, सत्ता दुरुपयोग के बावजूद पराजित होगा क्योंकि जनबल भाजपा के साथ है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 1, 2022 06:47 PM2022-11-01T18:47:59+5:302022-11-01T18:52:22+5:30

सुशील मोदी ने गोपालगंज और मोकामा सीट पर होने वाले उपचुनाव के संबंध में कहा कि सत्ताबल, बाहुबल और धनबल के बावजूद राजद की हार क्योंकि जनता भाजपा के साथ है।

Sushil Modi challenges RJD to be defeated in the by-polls saying, "Money power, muscle power, power will be defeated in spite of misuse because the people are with the BJP" | सुशील मोदी ने उपचुनाव में राजद को हराने की चुनौती देते हुए कहा, "धनबल, बाहुबल, सत्ता दुरुपयोग के बावजूद पराजित होगा क्योंकि जनबल भाजपा के साथ है"

फाइल फोटो

Highlightsसुशील मोदी ने कहा कि गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में राजद की हार पूरी तरह से पक्की हैउन्होंने कहा कि जनता भाजपा के साथ है, इस कारण बाहुबल, धनबल और सत्ताबल की हार होगी मोदी ने अनंत सिंह के घर से मिले AK-47 का जिक्र करते हुए कहा कि जनबल के आगे राजद की हार होगी

पटना: बिहार में गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में सत्ताधारी महागठबंधन और विपक्षी दल भाजपा के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। कभी जदयू-राजद भाजपा को घेर रहे हैं तो कभी भाजपा अपने हमले के सत्ताधारी गठबंधन को निशाने पर ले रही है। लेकिन इस पूरे सियासी जंग के केंद्र में भाजपा की ओर से राजद विशेषतौर से निशाने पर हैं क्योंकि दोनों उपचुनाव में राजद प्रत्याशी ही भाजपा के खिलाफ मैदान में हैं।

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव को लेकर फिर से राजद पर हमला बोला है। सुशील मोदी ने राजद को चुनौती देते हुए भविष्यवाणी की है कि उपचुनाव में दोनों विधानसभी की सीट भाजपा के खाते में आने वाली है। सुशील मोदी ने कहा कि उपचुनाव में दोनों सीट भाजपा जीतेगी क्योंकि जनता ने पूरा तरह से माफिया पार्टी को हराने का मन बना लिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने साथी और लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद के कटु विरोधी सुशील मोदी ने एक बार फिर मोकामा के बाहुबली नेता अनंत सिंह का नाम लेते हुए कहा कि दबंग अनंत सिंह के घर से एके-47 रायफल मिलने के कारण सजा हुई, उनकी विधानसभा सदस्यता छिन गई और उस कारण मोकामा में उपचुनाव हो रहा है। वो ही अनंत सिंह अपनी पत्नी और राजद प्रत्याशी की जीत के लिए जेल में बैठकर मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं।

इसके साथ ही गोपालगंज से राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता के बारे में सुशील मोदी ने कहा कि गोपालगंज में राजद उम्मीदवार ने अपनी कंपनी की शराब जब्त होने के मामले की जानकारी चुनाव आयोग से छिपाई है। चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। मोदी ने कहा कि धनबल, बाहुबल और सत्ता के दुरुपयोग के बावजूद दोनों सीटों के उपचुनाव में राजद पराजित होगा क्योंकि जनबल भाजपा के साथ है।

Web Title: Sushil Modi challenges RJD to be defeated in the by-polls saying, "Money power, muscle power, power will be defeated in spite of misuse because the people are with the BJP"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे