विवाद का समाधान खोजने के कोशिश करें सुशांत के पिता और फिल्म निर्माता: दिल्ली उच्च न्यायालय

By भाषा | Updated: July 14, 2021 21:49 IST2021-07-14T21:49:10+5:302021-07-14T21:49:10+5:30

Sushant's father and filmmaker should try to find a solution to the dispute: Delhi High Court | विवाद का समाधान खोजने के कोशिश करें सुशांत के पिता और फिल्म निर्माता: दिल्ली उच्च न्यायालय

विवाद का समाधान खोजने के कोशिश करें सुशांत के पिता और फिल्म निर्माता: दिल्ली उच्च न्यायालय

नयी दिल्ली, 14 जुलाई दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को सुझाव दिया कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह और दिवंगत अभिनेता के जीवन पर आधारित एक फिल्म के निर्माता अपने बीच विवाद का समाधान खोजने का प्रयास करें।

न्यायमूर्ति तलवंत सिंह ने फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने वाले एकल-न्यायाधीश के आदेश के खिलाफ सिंह की अपील पर सुनवाई करते हुए कहा, ''एक-दूसरे से बात करें और देखें कि क्या इसका समाधान निकाला जा सकता है।''

सिंह का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता जयंत मेहता ने कहा, ''कार्यवाही से अलग, हम इसे हल करने का प्रयास करेंगे।''

फिल्म निर्देशक की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता चंदर लाल ने भी इस सुझाव पर सहमति जताई और कहा कि ''इसका फायदा उठाने का कोई इरादा नहीं है।

हालांकि दो-न्यायाधीशों की पीठ की अध्यक्षता कर रहे न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने कहा कि यह मामला ''उन मामलों में से नहीं है जहां समझौता संभव हो।''

अदालत ने फिल्म निर्माताओं को नोटिस जारी कर सिंह के उस आवेदन पर जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया, जिसमें फिल्म के प्रसार या प्रकाशन पर रोक लगाने की मांग की गई है।

पिछले सप्ताह भी, अदालत ने फिल्म के प्रचार पर पाबंदी लगाने जैसा आदेश पारित करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि फिल्म पहले ही वेबसाइट पर रिलीज हो चुकी है।

सिंह ने अपनी याचिका में कहा था कि लपालप ऑरिजनल पर रिलीज हुई फिल्म दिखावे के अलावा कुछ नहीं है। यह अधूरी और अस्पष्ट है। चूंकि यह फिल्म अधूरी है, लिहाजा इसे रिलीज नहीं किया जाना चाहिये था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sushant's father and filmmaker should try to find a solution to the dispute: Delhi High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे