सुरेन्द्रन का चुनाव के लिये आदिवासी नेता जानू को रिश्वत देने के आरोपों से इंकार

By भाषा | Updated: June 3, 2021 17:48 IST2021-06-03T17:48:52+5:302021-06-03T17:48:52+5:30

Surendran denies allegations of bribing tribal leader Janu for elections | सुरेन्द्रन का चुनाव के लिये आदिवासी नेता जानू को रिश्वत देने के आरोपों से इंकार

सुरेन्द्रन का चुनाव के लिये आदिवासी नेता जानू को रिश्वत देने के आरोपों से इंकार

कोझिकोड़, तीन जून केरल भाजपा प्रमुख के सुरेन्द्रन ने बृहस्पितवार को इन आरोपों को खारिज कर दिया कि उन्होंने आदिवासी नेता तथा जनाधिपात्य राष्ट्रीय पार्टी (जेआरपी) की अध्यक्ष सी के जानू को राजग उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिये रिश्वत दी थी।

एक दिन पहले विभिन्न टीवी चैनलों ने सुरेन्द्रन और जेआरपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रसीदा अजीकोदे के बीच टेलीफोन पर हुई कथित बातचीत को प्रसारित किया था, जिसमें सुरेन्द्रन कथित रूप से जानू को 10 लाख रुपये की रिश्वत की पेशकश करते सुने गए।

हालांकि जानू ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया है।

सुरेन्द्रन ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि निहित स्वार्थों वाले लोगों ने भाजपा की छवि खराब करने के लिये जानबूझकर ये आरोप लगाए हैं।

ऑडियो क्लिप के बारे में पूछे जाने पर सुरेन्द्रन ने कहा कि उन्हें हर दिन और विशेषकर चुनावों के दौरान सैंकड़ों लोगों के फोन आते हैं।

उन्होंने कहा, ''मैं यह नहीं कह रहा कि बातचीत नहीं हुई। लेकिन जानू ने मुझसे पैसे नहीं मांगे और न ही मैंने उन्हें कुछ दिया। जांच एजेंसियों को ऑडियो क्लिप की विश्वसनीयता की जांच करने दीजिये।''

जानू पर सुरेन्द्रन से चुनाव खर्च के लिये 10 करोड़ रुपये, कुछ विधानसभा सीटें और केन्द्रीय मंत्री का पद मांगने का आरोप है।

अजीकोदे ने दावा किया कि जानू ने इससे कम धनराशि पर बात पक्की की और सुरेन्द्रन ने उन्हें तत्काल 10 लाख रुपये दे दिये।

छह अप्रैल को हुए चुनाव में सुल्तान बथेरी से उम्मीदवार जानू को हार का सामना करना पड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Surendran denies allegations of bribing tribal leader Janu for elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे