Surajkund Mela 2018: शुरू हुआ भारतीय संस्कृति का भव्य मेला, जाने इस बार की थीम और अन्य जरूरी बातें

By गुलनीत कौर | Published: February 2, 2018 02:16 PM2018-02-02T14:16:46+5:302018-02-02T14:26:39+5:30

32वां इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी तक चलेगा।

Surajkund International Crafts Mela 2018 32nd theme date time tickets price | Surajkund Mela 2018: शुरू हुआ भारतीय संस्कृति का भव्य मेला, जाने इस बार की थीम और अन्य जरूरी बातें

Surajkund Mela 2018: शुरू हुआ भारतीय संस्कृति का भव्य मेला, जाने इस बार की थीम और अन्य जरूरी बातें

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में हर साल लगने वाला इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेला शुरू हो चुका है। हर साल की तरह इस साल भी यह मेला धमाकेदार तरीके शुरु किया गया। यह 32वां मेला है जिसकी थीम इस बार 'उत्तर प्रदेश' है। सूरजकुंड मेला एक सांस्कृतिक मेला है जिसमें देश भर की संस्कृति, ट्रेडिशन, खान-पान और विभिन्न कलाओं को शामिल किया जाता है। यहां देश-विदेश सभी जगहों से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। 

कब से कब तक

32वां इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी तक चलेगा। यह मेला सूरजकुंड मेला अथॉरिटी, हरियाणा टूरिज्म और टेक्स्टाइल, पर्यटन, कल्चर एंड एक्सटर्नल अफेयर्स मंत्रालय तीनों द्वारा मिलकर आयोजित किया जाता है। मेले में हर दिन भारत के किसी ना किसी ट्रेडिशन और कलाओं को प्रदर्शित किया जाता है। यह मेला पर्यटकों के लिए सुबह 10 बजे से शुरू होकर रात 8 बजकर 30 मिनट तक खुला रहता है। 

टिकट प्राइस 

इस बार के सूरजकुंड मेले की टिकट का रेट इस प्रकार है - वीकडेज यानी सोमवार से शुक्रवार तक की टिकट का दाम 120 रुपये है और वीकेंड यानी शनिवार-रविवार को यह टिकट 180 रुपये में मिलेगी। टिकट मेले के टिकट काउंटर के अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी मिलती है। 

क्या है खास

सूरजकुंड मेले में देश की संस्कृति और लोक कलाओं को देखने के अलावा शॉपिंग के भी कई सारे ऑप्शन होते हैं। यहां हैंडीक्राफ्ट्स और हैंडलूम की भरमार होती है। यह चीजें आपको बाहर मार्किट में मिलना मुश्किल है। इन्हें आप सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। मेले में संगीत कार्यक्रम भी समय समय पर होते रहते हैं। 

Web Title: Surajkund International Crafts Mela 2018 32nd theme date time tickets price

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे