सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सवाल-कश्मीर में कब तक जारी रखेंगे प्रतिबंध

By स्वाति सिंह | Published: October 24, 2019 11:50 AM2019-10-24T11:50:58+5:302019-10-24T11:50:58+5:30

सुनवाई के दौरान जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उच्चतम न्यायालय से कहा 'पाबंदियों की रोज समीक्षा की जा रही है और करीब 99 प्रतिशत इलाकों में किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है।' इसके साथ ही प्रशासन ने कहा कि इंटरनेट पर प्रतिबंध जारी है क्योंकि सीमा पार से इसका दुरूपयोग होने की आशंका है।' 

Supreme Court to centre over Article 370 at jammu-kashmir: How long will the ban continue in Kashmir | सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सवाल-कश्मीर में कब तक जारी रखेंगे प्रतिबंध

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उच्चतम न्यायालय से कहा 'पाबंदियों की रोज समीक्षा की जा रही है और करीब 99 प्रतिशत इलाकों में किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है।

Highlightsराष्ट्र हित में आप पाबंदियां लगा सकते हैं लेकिन समय-समय पर इसकी समीक्षा होनी चाहिए।SC अगली सुनवाई पांच नवंबर को सुनवाई करेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन से कहा कि राष्ट्र हित में आप पाबंदियां लगा सकते हैं लेकिन समय-समय पर इसकी समीक्षा होनी चाहिए। कोर्ट ने कहा राष्ट्र हित में आप पाबंदियां लगा सकते हैं लेकिन समय-समय पर इसकी समीक्षा होनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पाबंदिया लगाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर पांच नवंबर को सुनवाई करेगा।

सुनवाई के दौरान जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उच्चतम न्यायालय से कहा 'पाबंदियों की रोज समीक्षा की जा रही है और करीब 99 प्रतिशत इलाकों में किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है।' इसके साथ ही प्रशासन ने कहा कि इंटरनेट पर प्रतिबंध जारी है क्योंकि सीमा पार से इसका दुरूपयोग होने की आशंका है।' 

इसके अलावा में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म करने के केन्द्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 14 नवंबर से सुनवाई की जायेगी।

Web Title: Supreme Court to centre over Article 370 at jammu-kashmir: How long will the ban continue in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे