CAA की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को भेजा नोटिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 7, 2020 12:52 PM2020-02-07T12:52:18+5:302020-02-07T13:02:34+5:30

सीएए की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (07 फरवरी) को केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।

Supreme Court issued notice to Centre petitions challenging Constitutional validity of the Citizenship Amendment Act, 2019 | CAA की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (07 फरवरी) को केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।  इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में एक गैर सरकारी संगठन ने नागरिकता (संशोधन) कानून, 2019 को चुनौती देते हुए दावा किया था कि यह संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है तथा इसे दरकिनार किए जाने की जरूरत है।

एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (एपीसीआर) और अन्य द्वारा दायर याचिका में केंद्र को यह निर्देश देने की भी मांग की गई थी कि वह राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) तैयार न करे। एनजीओ ने सीएए पर अंतरिम स्थगन की भी मांग करते हुए कहा कि इसके अपरिवर्तनीय परिणाम होंगे क्योंकि एक बार नागरिकता दिए जाने के बाद इसे पलटा नहीं जा सकेगा और किसी व्यक्ति को पूर्व प्रभाव से राष्ट्रहीन नहीं ठहराया जा सकता भले ही बाद में विवादित कानून और अधिसूचना को असंवैधानिक ठहरा दिया जाए। 

Web Title: Supreme Court issued notice to Centre petitions challenging Constitutional validity of the Citizenship Amendment Act, 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे