Twin Tower Blast: नोएडा में आज से 31 अगस्त तक ड्रोन के इस्तेमाल पर लगा रोक, उल्लंघन पर होगी कानूनी कार्रवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 26, 2022 08:05 AM2022-08-26T08:05:52+5:302022-08-26T08:13:32+5:30

ट्विन टावर ढहाने को लेकर पुलिस काफी एहतिहात बरत रही है। ऐसे में पुलिस ने जाम की स्थिति से निपटने के लिए छह क्रेन और भारी संख्या में यातायात पुलिसकर्मी की तैनाती की हैं।

supertech twin tower demolition Use of drones banned in Noida from today till August 31 legal action taken against violation | Twin Tower Blast: नोएडा में आज से 31 अगस्त तक ड्रोन के इस्तेमाल पर लगा रोक, उल्लंघन पर होगी कानूनी कार्रवाई

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsनोएडा में ट्विन टावर के ढहाने को लेकर पुलिस ने ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। ऐसे में नोएडा में 26 से 31 अगस्त तक ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई भी करेगी।

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने कहा है कि सुपरटेक के दो अवैध टावरों को ढहाने की तैयारी की गुरुवार को समीक्षा की गई और उन्हें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 अगस्त को दोपहर बाद ढाई बजे गिराया जाएगा। 

ऐसे में एक आदेश के अनुसार नोएडा पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 26 से 31 अगस्त तक उपनगर के आसमान में ड्रोनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। 

26 अगस्त से 31 अगस्त तक नहीं उड़ेंगे ड्रोन

इस पर बोलते हुए पुलिस उपायुक्त मुख्यालय राम बदन सिंह ने बताया कि 26 अगस्त से 31 अगस्त तक ड्रोन संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ध्वस्तीकरण के समय नोएडा एक्सप्रेसवे को भी कुछ देर के लिए बंद किया जाएगा। 

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, भारी संख्या में पुलिसकर्मी हुए तैनात

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यातायात पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। पुलिस ने जाम की स्थिति से निपटने के लिए छह क्रेन और भारी संख्या में यातायात पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाला नोएडा प्राधिकरण यहां सेक्टर 93 में करीब 100 मीटर ऊंचे इन ढांचों को ढहाये जाने के काम पर नजर रख रहा है। 

अधिकारियों ने लिया सुरक्षा का जायजा

माहेश्वरी एमराल्ड कोर्ट गयीं और उन्होंने स्थानीय रेसीडेंट समूहों समेत संबंधित पक्षों एवं अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ बैठक की। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा, ‘‘यह बैठक इन टावरों को सुरक्षित ढंग से गिराने की तैयारी, उसके तकनीकी पहलुओं आदि का जायजा लेने के लिए थी।’’

Web Title: supertech twin tower demolition Use of drones banned in Noida from today till August 31 legal action taken against violation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे