सुंजय सुधीर को यूएई में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया
By भाषा | Updated: November 1, 2021 18:09 IST2021-11-01T18:09:22+5:302021-11-01T18:09:22+5:30

सुंजय सुधीर को यूएई में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया
नयी दिल्ली, एक नवंबर वरिष्ठ राजनयिक सुंजय सुधीर को सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया।
सुधीर 1993 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं और वह पवन कपूर का स्थान लेंगे । कपूर को रूस में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है।
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, सुधीर जल्द ही कार्यभार संभालेंगे ।
मंत्रालय के अनुसार, दिनेश के पटनायक को स्पेन में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है। 1990 बैच के आईएफएस अधिकारी पटनायक अभी भारतीय संस्कृति संबंध परिषद के महानिदेशक के रूप में कम कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।