Sunita Kejriwal First Press Conference: ...'मैं सुनीता केजरीवाल बोल रही हूं', आपका बेटा 'केजरीवाल' लोहे का बना है

By धीरज मिश्रा | Published: March 23, 2024 12:10 PM2024-03-23T12:10:39+5:302024-03-23T12:32:58+5:30

Sunita Kejriwal First Press Conference: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने आवास से एक वीडियो जारी किया।

Sunita kejriwal first Press Conference reaction on arvind kejriwal arrest ED | Sunita Kejriwal First Press Conference: ...'मैं सुनीता केजरीवाल बोल रही हूं', आपका बेटा 'केजरीवाल' लोहे का बना है

Photo credit twitter

Highlightsअरविंद केजरीवाल की पत्नी ने वीडियो संदेश जारी कियावीडियो में केजरीवाल की पत्नी ने कहा, केजरीवाल जल्द लौटेंगेसुनीता ने कहा कि ऐसी कोई जेल नहीं है जो उसे लंबे समय तक सलाखों के पीछे रख सकें

Sunita Kejriwal First Press Conference: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने आवास से एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं सुनीता केजरीवाल बोल रही हूं। वीडियो में उन्होंने अरविंद केजरीवाल का संदेश दिल्ली के लोगों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि आपके बेटे और आपके भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है।

उन्होंने कहा है, मेरे प्यारे देशवासियों मुझे कल गिरफ़्तार कर लिया गया, मैं अंदर रहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का हर पल देश के लिए समर्पित है। मेरा जीवन संघर्ष का रहा है इसलिए यह गिरफ़्तारी मुझे अचंभित नहीं करती। हमें भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है। भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं जो भारत को कमज़ोर कर रही हैं। हमें इन शक्तियों को हराना है। मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा। 

सीएम की पत्नी ने किया था ट्वीट

सुनीता केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया एक्स एकाउंट से बीते दिनों पहले एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदी जी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया। सबको क्रश करने में लगे हैं। यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है। आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं। अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है। जनता जनार्दन है सब जानती है।

लोहे से बना है केजरीवाल

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल लोहे का बना हुआ है। अरविंद ने दिल्ली के लोगों से गुजारिश की है कि वह मंदिर जाए और उनके लिए आशीर्वाद मांगे। करोड़ों लोगों की दुआ मेरे साथ है यही मेरी ताकत है। आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता से अपील है कि मेरे जेल जाने से जन सेवा के कार्य बंद नहीं होने चाहिए। बीजेपी वालों से भी नफरत नहीं करनी है।

Web Title: Sunita kejriwal first Press Conference reaction on arvind kejriwal arrest ED

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे