कासरगोड (केरल), 22 मार्च केरल में कासरगोड जिले की मंजेश्वरम सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी के सुंदर ने अपना नामांकन वापस ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए हैं।
भाजपा के प्रदेश प्रमुख के सुंदरन इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
नाम में समानता की वजह से 2016 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय के तौर पर मैदान में रहे सुंदर को इस सीट से 467 वोट मिल गए थे और सुंदरन आईयूएमएल के उम्मीदवार पीबी अब्दुल रज़ाक से सिर्फ 89 वोटों से हार गए थे।
सुंदर ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि वह अपना नामांकन वापस ले रहे हैं और सुंदरन की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।
शनिवार से इस तरह की अफवाहें थी कि भाजपा नामांकन वापस लेने के लिए सुंदर को धमका रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।