बसा के सुंदर ने मंजेश्वरम सीट से नामांकन वापस लिया, भाजपा में शामिल हुए

By भाषा | Updated: March 22, 2021 16:42 IST2021-03-22T16:42:25+5:302021-03-22T16:42:25+5:30

Sundar of Basa withdrew nomination from Manjeswaram seat, joined BJP | बसा के सुंदर ने मंजेश्वरम सीट से नामांकन वापस लिया, भाजपा में शामिल हुए

बसा के सुंदर ने मंजेश्वरम सीट से नामांकन वापस लिया, भाजपा में शामिल हुए

कासरगोड (केरल), 22 मार्च केरल में कासरगोड जिले की मंजेश्वरम सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी के सुंदर ने अपना नामांकन वापस ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए हैं।

भाजपा के प्रदेश प्रमुख के सुंदरन इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

नाम में समानता की वजह से 2016 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय के तौर पर मैदान में रहे सुंदर को इस सीट से 467 वोट मिल गए थे और सुंदरन आईयूएमएल के उम्मीदवार पीबी अब्दुल रज़ाक से सिर्फ 89 वोटों से हार गए थे।

सुंदर ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि वह अपना नामांकन वापस ले रहे हैं और सुंदरन की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।

शनिवार से इस तरह की अफवाहें थी कि भाजपा नामांकन वापस लेने के लिए सुंदर को धमका रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sundar of Basa withdrew nomination from Manjeswaram seat, joined BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे