महाठग सुकेश चंद्रशेखर की रिमांड तीन दिन ओर बढ़ी, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगाए गंभीर आरोप

By अंजली चौहान | Published: February 24, 2023 01:03 PM2023-02-24T13:03:00+5:302023-02-24T13:05:57+5:30

गौरतलब है कि इसके अलावा सुकेश का सह-आरोपी दीपक रामदानी को भी पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेजा गया है।

Sukesh Chandrasekhar's remand extended for three days ED made serious allegations in money laundering case | महाठग सुकेश चंद्रशेखर की रिमांड तीन दिन ओर बढ़ी, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगाए गंभीर आरोप

फाइल फोटो

Highlightsमहाठग सुकेश की रिमांड बढ़ी ईडी को करीब तीन दिनों के लिए सुकेश की रिमांड मिल गई हैमनी लॉन्ड्रिग केस में फंसे उसके साथी दीपक रामदानी को भी 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसा कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही है। गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर की रिमांड को तीन दिन और आगे बढ़ा दिया गया है। ईडी ने आरोप लगाया है कि सुकेश ने दीपक रामदानी और कुछ जेल अधिकारियों को भुगतान किए हैं जिसके बारे में जांच एजेंसी अभी पूछताछ करना चाहती है। 

गौरतलब है कि इसके अलावा सुकेश का सह-आरोपी दीपक रामदानी को भी पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाठग सुकेश ने आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग में से 70 करोड़ रुपये देने की बात को काबूल कर लिया है। 

एक दिन पहले जेल ली गई थी तलाशी 

जानकारी के मुताबिक, बीते गुरुवार को मंडोली जेल में बंध सुकेश के कोठरी की जेल अधिकारियों ने जांच की थी। अधिकारी ने अचानक ही सुकेश के कमरे में घुसकर जांच को अंजाम दिया था। इस दौरान सुकेश एक कोने में खड़ा चुपचाप खड़ा था। मालूम हो कि इस जांच में अधिकारियों को सुकेश के पास से डेढ़ लाख रुपये की एक गुच्ची की चप्पल और 80 हजार की जींस बरामद हुई थी। 

इस छापेमारी का एक वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में सुकेश की कमरे में जब पुलिस अधिकारियों को कीमती सामान मिला तो उसके चेहरे का रंग बदल गया। इसके बाद महाठग को  वीडियो फूट-फूटकर रोता हुआ देखा गया। अधिकारियों ने उसके सारे सामान को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई है कि इस सब में जेल के और अधिकारियों का हाथ तो नहीं है। 

Web Title: Sukesh Chandrasekhar's remand extended for three days ED made serious allegations in money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे