गुवाहाटी, 10 जनवरी न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने रविवार को गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली।
गौहाटी उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एन कोटिश्वर सिंह ने उन्हें राजभवन में एक कार्यक्रम के दौरान पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, विधि मंत्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य, मुख्य सचिव जिश्नु बरुआ, पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंता, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।