सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस को दी खुली बहस करने की चुनौती, कहा- CAA के बारे में टीवी पर जो कहा जा रहा है वो सब बकवास है

By भाषा | Updated: February 20, 2020 02:02 IST2020-02-20T02:02:48+5:302020-02-20T02:02:48+5:30

subramanian swamy open challenge to congress debate over CAA | सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस को दी खुली बहस करने की चुनौती, कहा- CAA के बारे में टीवी पर जो कहा जा रहा है वो सब बकवास है

सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस को दी खुली बहस करने की चुनौती, कहा- CAA के बारे में टीवी पर जो कहा जा रहा है वो सब बकवास है

 भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) देश में रहने वाले मुसलमानों को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करेगा और यह उन धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए लाया गया है जो तीन पड़ोसी देशों से आए हुए हैं। हैदराबाद विश्वविद्यालय में ‘नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019: समकालीन राजनीति से परे एक ऐतिहासिक अनिवार्यता’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में स्वामी ने सीएए पर गलत जानकारियां फैलाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने विपक्षी कांग्रेस नेताओं को इस मामले पर सार्वजनिक बहस के लिए आमंत्रित किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस के लोगों को मेरे साथ बहस करने की चुनौती देता हूं। वे टेलीविजन पर (कानून के खिलाफ) जो बात कह रहे हैं, वे सभी बकवास हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय नागरिक के तौर पर भारत में रहने वाले मुसलमानों को इससे डरने की कोई जरुरत नहीं है। कोई उनसे नागरिकता नहीं छीन सकता।’’

Web Title: subramanian swamy open challenge to congress debate over CAA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे