सूबेदार राजेश कुमारः पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, 11 वर्षीय बेटे ने मुखाग्नि दी, अंतिम दर्शन में उमड़ा हुजूम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 3, 2020 21:55 IST2020-09-03T21:55:14+5:302020-09-03T21:55:14+5:30
पंजाब: राजौरी में हुई मुठभेड़ में जान गंवाने वाले सूबेदार राजेश कुमार को होशियारपुर के कलीचपुर कलोता गांव (पैतृक गांव) में श्रद्धांजलि दी गई। राजौरी में हुई मुठभेड़ में जान गंवाने वाले सूबेदार राजेश कुमार की होशियारपुर के कलीचपुर कलोता गांव (पैतृक गांव) में अंतिम यात्रा निकाली गई।

50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और सूबेदार राजेश कुमार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
होशियारपुरः जम्मू और कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में शहीद हुए सूबेदार राजेश कुमार का बृहस्पतिवार शाम को उनके पैतृक गांव कालीचपुर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक सितंबर की रात को सीमापार से हुई गोलीबारी में कुमार शहीद हो गए। उनके परिवार में पत्नी, बेटा-बेटी और माता-पिता हैं। मुकेरियां की विधायक इंदु बाला ने पंजाब सरकार की ओर से सूबेदार राजेश कुमार के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया।
पंजाब: राजौरी में हुई मुठभेड़ में जान गंवाने वाले सूबेदार राजेश कुमार को होशियारपुर के कलीचपुर कलोता गांव (पैतृक गांव) में श्रद्धांजलि दी गई। https://t.co/GzbLxii752pic.twitter.com/VhwuDaG3pH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 3, 2020
कुमार के 11 वर्षीय बेटे जतिन ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। उपायुक्त अपनित रियायत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवजोत सिंह महल और कई अन्य प्रमुख लोगों ने सैनिक को पुष्पांजलि अर्पित की। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार ने 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और सूबेदार राजेश कुमार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
Subedar Rajesh Kumar's mortal remains reached his native village of Kalichpur Kalota, Hoshiarpur.
— ANI (@ANI) September 3, 2020
I hope a memorial in the form of a gate or a park or a school is erected or constructed in the memory of my father. I feel very proud of his sacrifice: Daughter of Rajesh Kumar pic.twitter.com/N6Ha6NEYw2