नयी दिल्ली, 27 मई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कोरोना महामारी में ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण हुई मौतों’ के असली आंकड़ों को छिपाने के लिए ‘सकारात्मकता का स्टंट’ किया जा रहा है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सकारात्मकता एक पीआर स्ंटट है ताकि प्रधानमंत्री की नीतियों के कारण हुईं कोरोना संबंधी मृत्यु के असली आंकड़े छुपाए जा सकें।’’
कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘केंद्र सरकार की प्राथमिकता- सोशल मीडिया, झूठी इमेज। जनता की प्राथमिकता- रिकॉर्ड तोड़ महंगाई, कोरोना वैक्सीन।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।