लाइव न्यूज़ :

ऑनलाइन कक्षाओं के बाद प्रत्यक्ष कक्षाएं बहाल होने पर छात्रों ने खुशी जतायी

By भाषा | Updated: September 1, 2021 20:21 IST

Open in App

दिल्ली में कई महीने बाद बुधवार को स्कूल दोबारा खोले जाने को लेकर छात्रों ने खुशी जतायी। खासकर ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने के दौरान स्मार्टफोन या इंटरनेट की समस्या के अलावा आंखों और गर्दन में दर्द के साथ ही अन्य स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण छात्र प्रत्यक्ष कक्षाएं शुरू होने से उत्साहित हैं। स्कूल में कक्षाएं बहाल होने के पहले दिन छात्रों ने शिक्षकों के साथ अपनी चिंताएं साझा कीं, जिन्होंने छात्रों को बताया कि वे किस तरह अब तक पढ़ाई को लेकर हुए नुकसान को अतिरिक्त कार्य करके उसकी भरपायी कर सकते हैं। तिलक नगर में एक सरकारी स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा रिम्पी ऑनलाइन कक्षा के लिए स्मार्टफोन खरीदने की क्षमता नहीं रखती और वह आखिरकार प्रत्यक्ष कक्षाएं शुरू होने से खुश है। रिम्पी के पिता मॉडल टाउन की एक फैक्टरी में काम करते हैं। छात्रा ने कहा, '' मेरा छोटा भाई नौवीं कक्षा में पढ़ता है। हमारे पास ऑनलाइन कक्षा में भाग लेने के लिए फोन नहीं था जिससे हमें खासी दिक्कत हुई। अब स्कूल दोबारा खुलने से मुझे और मेरे भाई को अन्य छात्रों के साथ पढ़ने में आसानी होगी।'' इसी स्कूल की अन्य छात्रा आयुष्का गुप्ता और उसके दो भाई-बहन को भी इसी समस्या का सामना करना पड़ा। आयुष्का ने कहा, '' मैं कभी-कभी स्कूल में अपने शिक्षकों से मिलकर विषयों में आने वाली परेशानियों को दूर करती थी।'' सुंदरी नगरी इलाके के सरकारी स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र लक्ष्य ने कहा कि उसके बड़े भाई के पास स्मार्टफोन है लेकिन वह रोजाना काम पर जाता है, ऐसे में वह ऑनलाइन कक्षा में भाग नहीं ले पाता था। घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली सीमा ने कहा कि उसके तीन बच्चे हैं और वे महामारी से पहले स्कूल जाते थे। उन्होंने कहा कि उनके पास स्मार्टफोन नहीं होने के चलते बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतदिल्ली में 17 महीनों के बाद स्कूलों में रौनक लौटती दिखाई दी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई