लापता नजीब अहमद को न्याय दिलाने के लिए छात्र संगठनों ने जेएनयू में मार्च निकाला

By भाषा | Published: October 15, 2021 01:00 AM2021-10-15T01:00:09+5:302021-10-15T01:00:09+5:30

Student organizations march in JNU to get justice for missing Najeeb Ahmed | लापता नजीब अहमद को न्याय दिलाने के लिए छात्र संगठनों ने जेएनयू में मार्च निकाला

लापता नजीब अहमद को न्याय दिलाने के लिए छात्र संगठनों ने जेएनयू में मार्च निकाला

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर लापता नजीब अहमद को न्याय दिलाने की मांग को लेकर छात्र संगठनों ने बृहस्पतिवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अंदर सामूहिक रूप से मार्च निकाला। नजीब कथित तौर पर वर्ष 2016 में कैंपस से लापता हो गया था ।

स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन, बापसा, फ्रेटरनिटी मूवमेंट, एमएसएफ और कांग्रेस से जुड़े एनएसयूआई ने मार्च में भाग लिया जो गंगा ढाबे से शुरू हुआ और परिसर में साबरमती ढाबे पर समाप्त हुआ।

नजीब अहमद 15 अक्टूबर 2016 को माही-मंडावी छात्रावास में एबीवीपी के कुछ छात्रों के साथ विवाद के बाद लापता हो गए थे। शुरुआत में मामले की जांच दिल्ली पुलिस द्वारा की गई और फिर इसे सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया, जिसने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी।

विश्वविद्यालय के अंदर ढपली की आवाजें गूंजी और इस दौरान लगभग 100 छात्र तख्तियां लिए हुए थे, जिसमें लिखा था कि ''नजीब कहां है?''

छात्रों ने परिसर में मार्च किया और नजीब को वापस लाने की मांग करते हुए नारे भी लगाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Student organizations march in JNU to get justice for missing Najeeb Ahmed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे