तरल ऑक्सीजन की ढुलाई क्षमता बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं: दिल्ली सरकार
By भाषा | Updated: May 7, 2021 00:48 IST2021-05-07T00:48:22+5:302021-05-07T00:48:22+5:30

तरल ऑक्सीजन की ढुलाई क्षमता बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं: दिल्ली सरकार
नयी दिल्ली, छह मई दिल्ली सरकार ने कहा है कि उसने तरल ऑक्सीजन की ढुलाई की क्षमता बढ़़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें जीपीएस के जरिये टैंकरों का पता लगाया जाना और शहर में जीवनरक्षक गैस के वितरण के लिए विकेन्द्रीकृत प्रबंधन प्रणाली तैयार करना शामिल है।
आधिकारिक बयान में कहा गया कि दिल्ली सरकार की टीम प्रत्येक टैंकर की निर्बाध आवाजाही के लिए उनकी निगरानी करती है और शहर में ऑक्सीजन ला रहे 41 टैकरों की जीपीएस प्रणाली से निगरानी की जा रही है।
बयान में कहा गया है कि एक डैशबोर्ड तैयार किया गया है तथा राष्ट्रीय राजधानी में तरल ऑक्सीजन ला रहे टैंकरों का पता लगाने के लिए अमेजन की मदद ली गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।