जीका वायरस का संक्रमण नहीं फैले इसे लेकर कदम उठाए जा रहे हैं: टोपे

By भाषा | Updated: August 4, 2021 20:36 IST2021-08-04T20:36:48+5:302021-08-04T20:36:48+5:30

Steps are being taken to ensure that Zika virus infection does not spread: Tope | जीका वायरस का संक्रमण नहीं फैले इसे लेकर कदम उठाए जा रहे हैं: टोपे

जीका वायरस का संक्रमण नहीं फैले इसे लेकर कदम उठाए जा रहे हैं: टोपे

मुंबई, चार अगस्त महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि तीन सदस्यों वाला एक केंद्रीय दल पुणे जिले में है, जहां हाल में एक महिला जीका वायरस से संक्रमित पाई गई थी। उन्होंने लोगों से नहीं घबराने की अपील की।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने पिछले सप्ताह कहा था कि मच्छर जनित यह बीमारी न फैले, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं। 50 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई थी और राज्य में यह जीका संक्रमण का पहला ज्ञात मामला है। हालांकि, महिला पूरी तरह से ठीक हो गई है।

टोपे ने कहा कि पुणे के पुरंदर तालुका के एक गांव में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भेजा गया विशेषज्ञों का एक दल स्थिति की समीक्षा करने के लिए ज़िले के दौरे पर है।

उन्होंने लोगों से नहीं घबराने की अपील करते हुए कहा, ‘‘ मच्छरों के पनपने वाली जगहों को साफ़ किया जा रहा है और मरीजों की हालत पर निगरानी रखी जा रही है। संक्रमण का प्रसार न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।’’

तीन सदस्यों वाले इस दल में पुणे के क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय से एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली की एक स्त्री रोग विशेषज्ञ और राष्ट्रीय मेलेरिया अनुसंधान संस्थान (एनआईएमआर) के कीट विज्ञानी हैं।

राज्य सरकार की एक चिकित्सकीय टीम ने शनिवार को गांव का दौरा कर सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्यों से मुलाक़ात की और उन्हें बचाव व रोकथाम के कदमों के बारे में बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Steps are being taken to ensure that Zika virus infection does not spread: Tope

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे